बैठक में नेपाल के भूकंप पीड़ितों के सहायता को लेकर चर्चा किया गया. मौके पर जिलाधिकारी श्री तिवारी ने उपस्थित लोगों से आगे बढ़कर सहयोग करने की अपील किया.
इसके उपरांत वहां उपस्थित रहे प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सदस्यों ने अपनी ओर से दस क्विटंल चूड़ा, एक क्विंटल चीनी, मोसकिटो क्वाइल देने की घोषणा किया. प्रमुख संवेदक राजू भालोटिया ने एक सौ पचीस कंबल तथा एक सौ पचीस चादर देने की बात किया. प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल पदाघिकारी ने एक -एक माह का वेतन के अलारे एक हजार पीस बिस्किट तथा पांच सो पीस मोमबत्ती देने की बात किया.