जमुई: देश की अग्रणी तिपहिया निर्माता कंपनी पियाजियो लिमिटेड की फ्रेंचाइजी विजया ऑटो एजेंसी ने धमाकेदार योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत मजदूर दिवस को लेकर एक मई को पियाजियो तिपहिया वाहन की बुकिं ग ग्राहक मात्र पांच हजार रुपया देकर कर सकते हैं. साथ ही मात्र 45 हजार रुपया के डाउन पेमेंट पर आसान फाइनेंस किस्तों में गाड़ी की डिलीवरी भी मिल जायेगी. योजना मालवाहक एवं सवारी दोनों वाहनों पर दी जा रही है.
योजना की जानकारी देते हुए अधिकृत विक्रेता गोपाल प्रसाद सिन्हा ने बताया कि युवाओं को स्वरोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य ये सह योजना लागू की गयी है.
खास कर मजदूर दिवस के दिन इस योजना की इसलिए शुरुआत की गयी है कि अभी तक किराये पर वाहन लेकर मजदूर के रुप में वाहन चलाने वाले चालक बंधु अपना स्वयं की गाड़ी खरीद कर वाहन मालिक बन सकते हैं. उन्होंने बताया कि मजदूर दिवस के अवसर पर विजया ऑटो एजेंसी में बेहतर कार्य करने वाले एपे पियोजियो फ्रेंचाइजी के कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा. योजना मजदूर दिवस को लेकर आगामी एक सप्ताह तक के लिए चलायी गयी है.