श्रद्धांजलि मार्च स्थानीय प्रखंड संसाधन केंद्र जमुई से प्रारंभ होकर बोधवन तालाब,खैरा मोड़,महाराजगंज चौक होते हुए कचहरी चौक पर पहुंचकर समाप्त हो गया. इसके पश्चात दर्जनों शिक्षकों ने कैंडील जलाकर प्राकृतिक आपदा में मारे गये लोगों के आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना किया.
मौके पर उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव आनंद कौशल सिंह ने कहा कि इस विपदा की घड़ी में सभी नियोजित शिक्षक आपदा में मारे गये परिजनों के साथ हैं और नियोजित शिक्षक संघ जमुई की ओर से मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में पचास हजार रुपया जमा कराया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह एक बहुत बड़ी त्रसदी है और इसकी कल्पना भी बहुत भयावह है. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संजीव कौशिक,जिला सचिव रवि यादव, संतोष प्रसाद सिंह, रविंद्र यादव, विपिन कुमार, बबलू दूबे, दिनेश रजक, मुरारी शर्मा, जीतेश सिंह, जाफर अली, लक्ष्मी यादव, संजय ठाकुर, मनोवर हसन, मीरा कुमारी, वीणा कुमारी, रेणु सिंह समेत दर्जनों शिक्षक मौजूद थे.