इसके उपरांत अपराधियों ने मुझसे हीरो-होंडा मोटरसाइकिल बीआर 46-7009 की चाभी ले कर उस पर सवार हो कर चल दिया. मो. शमशीर ने बताया कि अपराधी हमारे पास से सबकुछ लेने के बाद जाने के दौरान धमकी देते हुए कहा कि चुपचाप घर चले जाना हो-होल्ला करोगे तो अंजाम बुरा होगा.
बताते चलें कि एक दिसम्बर को अपराधियों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतेहपुर के शिक्षक तथा जनवरी माह में ग्रामीण बैंक के मैनेजर अजय कुमार व कैशियर राकेश कुमार के साथ भी गिद्धेश्वर जंगल के समीप ही लूटपाट किया गया था.पीड़ित मो. शमशीर द्वारा घटना की लिखित सूचना खैरा थाना को दी गयी. इस बाबत पूछे जाने पर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक रामनाथ राय ने सूचना मिलते ही पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी में जुट गयी है.