21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस माह से मनरेगा कर्मी को वेतन नहीं मिला, भुखमरी

आवंटन नहीं रहने से मजदूरों की मजदूरी भी है बाकी चकाई : रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) की हालत बद से बदतर हो गयी है़ जिसका सीधा प्रभाव जाब कार्डधारी मजदूरों व मनरेगा कर्मियों पर पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार मनरेगा योजना में आवंटन नहीं रहने के कारण हजारों मजदूरों का मजदूरी का रुपया बाकी […]

आवंटन नहीं रहने से मजदूरों की मजदूरी भी है बाकी
चकाई : रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) की हालत बद से बदतर हो गयी है़ जिसका सीधा प्रभाव जाब कार्डधारी मजदूरों व मनरेगा कर्मियों पर पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार मनरेगा योजना में आवंटन नहीं रहने के कारण हजारों मजदूरों का मजदूरी का रुपया बाकी है़ राशि के अभाव में मनरेगा योजना में कार्यरत मनरेगा पदाधिकारी और कर्मियों को भी दस माह से वेतन नहीं मिला है़
मजदूरों को रोजगार और मजदूरी नहीं मिलने से उसकी हालत जजर्र हो गयी है. इनके समक्ष भुखमरी की नौबत आ गयी है़ रोजगार सेवक इबरार अहमद, अजीत कुमार, प्रदीप कुमार, मनटुन कुमार, अरुण कुमार गुप्ता, रमेश कुमार, धीरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार शर्मा, राजीव कुमार, सुबोध कुमार सिन्हा सहित दर्जनों रोजगार सेवकों ने बताते हैं कि एक तो कम वेतन नहीं मिलने के कारण हमारा पूरा परिवार प्रभावित हो कर रह गया है.
इस बाबत पूछे जाने पर मनरेगा पदाधिकारी सुशील कुमार बताते हैं कि इसकी जानकारी विभाग के वरीय पदाधिकारी को भी है. दस माह से वेतन नहीं मिलने से हमारी भी स्थिति दयनीय हो गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें