21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो अभिभावकों को पुलिस ने पकड़ा

जमुई : मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को प्रथम व द्वितीय पाली में जिले के 21 केंद्रों पर विज्ञान विषय की परीक्षा हुई. इस दौरान प्रथम व द्वितीय पाली में 19302 छात्र-छात्राओं में से 246 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा के दौरान पुलिस की सख्ती की वजह से परीक्षा केंद्रों के बाहर अभिभावकों की एक […]

जमुई : मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन बुधवार को प्रथम व द्वितीय पाली में जिले के 21 केंद्रों पर विज्ञान विषय की परीक्षा हुई. इस दौरान प्रथम व द्वितीय पाली में 19302 छात्र-छात्राओं में से 246 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा के दौरान पुलिस की सख्ती की वजह से परीक्षा केंद्रों के बाहर अभिभावकों की एक न चली.
हालांकि पुलिस ने इस दौरान कदाचार कराने के आरोप में दो अभिभावकों को हिरासत में लिया, जिसे बाद में जुर्माना लेकर छोड़ दिया गया. इसकी पुष्टि डीइओ बीएन झा ने की. उन्होंने बताया कि परीक्षा में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पर्याप्त संख्या में सभी केंद्रों पर वीक्षक व दंडाधिकारी को लगाया गया है. परीक्षा के दौरान एसडीओ रमेंद्र कुमार, डीसीएलआर संजय कुमार, एसडीपीओ सुरेंद्र सिंह, बीडीओ,सीओ आदि ने परीक्षा का जायजा लिया.
बरहट प्रतिनिधि के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के प्लस टू उवि मलयपुर में मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन गुरुवार को प्रथम पाली में दो व द्वितीय पाली में पांच छात्र अनुपस्थित पाये गये, जबकि परियोजना कामिनी उवि मलयपुर में 13 छात्र अनुपस्थित पाये गये.
छात्राओं के बीच परीक्षा दे रहा एक पुरुष परीक्षार्थीं
जिला मुख्यालय स्थित राजकीय कन्या मध्य विद्यालय में मैट्रिक परीक्षा में 4114 लड़कियों के बीच एक पुरुष परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे है.
ज्ञात हो कि इस परीक्षा केंद्र पर प्रथम पाली में उवि जिनहरा, उवि दौलतपुर, नव उत्क्रमित मवि शोभाखन, नव उमवि कैराकादो के छात्राओं के बैठने की व्यवस्था की गयी है, जबकि द्वितीय पाली में उवि बंगरडीह, उवि धोबघट,जनता उवि अड़सार, उमवि बाघाखांड़ व एमएसजेपी उवि नावाबांध के छात्राओं के बैठने की व्यवस्था की गयी है.
विभाग से जाने-अनजाने में इस परीक्षा केंद्र पर ऐसी गलती हो गयी है कि 4114 छात्राओं के बीच एक पुरुष परीक्षार्थी परीक्षा दे रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें