9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगते रहे नारे, चलता रहा भाषण

जमुई : स्थानीय गांधी पुस्तकालय परिसर में आयोजित जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं में अजब सा उत्साह देखा गया. कार्यकर्ताओं ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के मंच पर पहुंचते ही उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया. तत्पश्चात मंत्री श्री सिंह ने हाथ उठा कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते […]

जमुई : स्थानीय गांधी पुस्तकालय परिसर में आयोजित जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं में अजब सा उत्साह देखा गया. कार्यकर्ताओं ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह के मंच पर पहुंचते ही उन्हें माला पहनाकर स्वागत किया. तत्पश्चात मंत्री श्री सिंह ने हाथ उठा कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सिकंदरा विधायक रामेश्वर पासवान ने कहा कि यह समाजवादियों की धरती रही है और कृष्णा बाबू समाजवाद के बहुत बड़े प्रहरी थे.

आपलोग जानते हैं कि दुनिया में प्रजातंत्र में जनता की ताकत सबसे बड़ी ताकत होती है. कहां और किसकी गलती है इस पर पुर्नविचार कीजिए. आप सबों से हुक्म लेने आये हैं कि क्या करें और क्या न करें. जनता की अदालत सर्वश्रेष्ठ होती है. मांझी न्याय के साथ विकास की गाड़ी को प्रतिष्ठा देने वाले हैं और जिस नाव का पतवार मांझी होता है वह डूब नहीं सकता है. नीतीश कुमार अहंकार और अवश्यंभावी हार के रास्ते पर चल पड़े हैं. अब उन्हें पतन से काई रोक नहीं सकता है. जमुई विधायक अजय प्रताप ने कहा कि क्रांतिकारियों की इस धरती को सबसे पहले मैं नमन करता हूं.

आपका जोश व उल्लास देखकर यह लगता है कि आप हमारे दिलों में राज करते हैं. यह कार्यकर्ता सम्मेलन न होकर समाजवादी जनसभा लग रही है और इस सम्मेलन में दूरदराज से लोग आये हैं. मेरे पिता हर-हमेशा आप सबों के आवाज पर और इन की आवाज पर खड़े रहते हैं. यह आपसे आज्ञा लेने आये हैं. नीतीश कुमार की सत्तालोलुपता अभी गयी नहीं है. उन्हें लगता है कि मांझी अगर मुख्यमंत्री बने रह गये तो अगली बार फिर वह मुख्यमंत्री बन जायेंगे. चकाई विधायक सुमित कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि इस जिला सम्मेलन का मुख्य मकसद जीतनराम मांझी के पक्ष में लोगों को गोलबंद करना और पूरे प्रदेश में उनके पक्ष में गोलबंदी हो रही है.

इस बार के चुनाव में महादलित समुदाय का मत निर्णायक होगा. 1990,2005 व 2010 के चुनाव में जमुई की जनता ने सरकार बनाने में अहम योगदान दिया था और 2015 के चुनाव में पुन: अहम भूमिका निभायेगी. हम स्वतंत्रता सेनानी के परिवार से आते है और हमारे दादा ने सदैव गरीबों,पिछड़ों और शोषितों की लड़ाई लड़ी थी. आपका यह बेटा और भाई कभी भी आप सबों के लिए पीछे नहीं हटेगा. हर-हमेशा अपने प्राण न्यौछावर करने के लिए मैं तैयार हूं. इस अवसर पर नरेश साव,शंकर पासवान,सुनीता कुमार,नवीन चंद्रा,भरत राम,रंजीत विश्वकर्मा,विपुल कुमार,अरुण झा,गजन यादव,सुनीता देवी समेत दर्जनों जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें