उक्त ट्रेन को फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया था. इसके पूर्व प्लेटफॉर्म संख्या तीन व चार पर बने मंच पर लगा टी पास मशीन पर दिल्ली से प्रसारित रेलमंत्री, रेल राज्य मंत्री एवं सांसद चिराग पासवान का भाषण भी लोगों ने सुना. टी पास मशीन के माध्यम से झाझा प्लेटफॉर्म पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा कि पूरे भारत में रेल योजनाओं पर कई कार्य किये जा रहे हैं.
Advertisement
नयी डाउन झाझा-जसीडीह मेमू रेल से लोगों में खुशी, डीआरएम ने ट्रेन को किया रवाना
झाझा : झाझा स्टेशन स्थित प्लेटफॉर्म संख्या तीन से गुरुवार को रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने केटी पास मशीन पर सिगनल मिलते ही दानापुर मंडल रेल प्रबंधक एनके गुप्ता ने 03210 डाउन झाझा-जसीडीह मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर जसीडीह के लिए रवाना किया. इस मौके पर डीआरएम के साथ सांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह, […]
झाझा : झाझा स्टेशन स्थित प्लेटफॉर्म संख्या तीन से गुरुवार को रेलमंत्री सुरेश प्रभाकर प्रभु ने केटी पास मशीन पर सिगनल मिलते ही दानापुर मंडल रेल प्रबंधक एनके गुप्ता ने 03210 डाउन झाझा-जसीडीह मेमू ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर जसीडीह के लिए रवाना किया. इस मौके पर डीआरएम के साथ सांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष मो मोती उल्लाह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश भगत समेत कई अतिथियों ने हरी झंडी दिखाया.
गुरुवार को पूरे भारत में पांच जगहों से एक साथ पांच रेलगाड़ियां चलायी जा रही है. सुगमता, सरलता एवं सुरक्षित यात्र के लिए रेलवे बोर्ड कृत संकल्पित है. भारत के लगभग तीन करोड़ लोग प्रतिदिन रेल के माध्यम से यात्र करते हैं. हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी यात्रियों को सुविधा परक यात्र देना है. इसके साथ ही टी पास मशीन पर गाड़ी खुलवाने के लिए हरी झंडी दिखायी गयी. इस संदर्भ में डीआरएम श्री गुप्ता ने बताया कि गुरुवार को 2:30 बजे से 3 बजे के बीच जो पांच नई ट्रेन चलायी जा रही है. वह हैं भावनगर-गुजरात एक्सप्रेस,रांची-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस, संतरागाछी-झारग्राम एक्सप्रेस,अनुपुर-अंबिकानगर एक्सप्रेस एवं झाझा-जसीडीह मेमू ट्रेन है. झाझा-जसीडीह मेमू ट्रेन 2:55 बजे झाझा से खुलेगी. जो 3:55 बजे जसीडीह पहुंचेगी. जो जसीडीह से 63211 अप बनकर 4:15 बजे खुलेगी और 5:35 बजे शाम में झाझा पहुंचेगी. इसके बाद यह पटना के लिए रवाना होगी. नयी ट्रेन खुलने की खुशी में प्लेटफॉर्म संख्या तीन पर काफी संख्या में लोगों का जमावड़ा लगा हुआ था.
ये थे कार्यक्रम में मौजूद
डीआरएम एनके गुप्ता, वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित प्रभाकर, वरीय डीओएम विनीत कुमार, वरीय डीएससीएम सुरेश, वरीय डीईई अखिलेश्वर सिंह, वरीय डीईजी रविश कुमार, वरीय आरपीएफ कमांडेंट एम सुरेश, सहायक कमांडेंट डीआर राय, आरपीएफ निरीक्षक ज्ञानेश कुमार झा, स्टेशन प्रबंधक एस सोरेन, पावर हाउस अभियंता ए अहमद, पीएनके सिंह, मुरारी सिंह, एसएन वर्मा, मुन्ना प्रसाद, सांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह, लोजपा जिलाध्यक्ष मो मोती उल्लाह, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश भगत, सोनेलाल पासवान, रविशंकर पासवान, राकेश कुमार सिंह, पप्पू सिन्हा, परमेश्वर यादव, श्याम सुंदर पासवान, विजय अग्रहरि समेत कई जनप्रतिनिधियों के अलावे वरीय अधिकारी व स्थानीय रेल अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement