जमुई: शहर से महज चार किलोमीटर दूर जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग पर स्थित पतनेश्वर पहाड़ पर और बंदरी दह नदी के आस-पास नव वर्ष के प्रथम दिन पिकनिक मनाने वालों की काफी भीड़ देखी गयी. शहर सहित आसपास से लोग पूरे परिवार के साथ पतनेश्वर पहाड़ पर पहुंच कर पिकनिक मनाने के लिए खाना बनाते दिखे, तो कई लोग घर से ही तैयार किया हुआ भोजन ले जाकर पहाड़ पर पूरे परिवार के साथ बैठ कर वनभोज का आनंद लिया.
इस दौरान छोटे-छोटे बच्चे भी पिकनिक मनाने में पीछे नजर नहीं आये और वे भी अपने दोस्तों की टोली के साथ भोजन बना कर पिकनिक का आनंद लेते नजर आये. कई लोग तो पतनेश्वर पहाड़ के समीप स्थित बंदरी दह नदी में पानी नहीं होने के कारण बीच में बैठ कर वनभोज का आनंद लेते नजर आये.
अमरेश कुमार,राकेश राज,सुरेंद्र पांडेय,जगत कुमार, विजय दूबे, टुनटुन, जयराम कुमार आदि ने बताया कि पतनेश्वर पहाड़ काफी नजदीक है और यहां पिकनिक मनाने के लिए आने में हमलोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है और काफी कम खर्च पर पूरे परिवार के साथ यहां आ कर पिकनिक मना लेते हैं. जिला प्रसाशन ऐसे स्थानों को पिकनिक स्पॉट के रुप में विकसित करे तो यह क्षेत्र शहरवासियों के लिए काफी अच्छा रहेगा.
धूमधाम से किया नव वर्ष का शुभारम्भ
सिमुलतला. नववर्ष के अवसर पर गुरुवार के पूरे दिन सिमुलतला क्षेत्र के विभिन्न स्थलों पर लोगों को पिकनिक का आनंद उठाते देखा गया. एक तरफ जहां दूर दराज से आये शैलानियों ने पर्यटक स्थलों का आनंद उठाया वहीं स्थानीय लोगों ने भी नव वर्ष का शुभारंभ क्षेत्र के हल्दी झरणा, लट्ट पहाड़, कटोरवा जंगल, लालडेंगा हाउस, लीलावरण झरना एवं सिकठिया आश्रम आदि पिकनिक स्थलों पर पिकनिक मना कर किया. इस दौरान लोग डीजे के संगीत पर थिरकते नजर आये.