जमुई: लोक सेवा अधिकार के बेहतर संपादन के लिए जिला को पूरे राज्य में चौथा तथा शिक्षा के क्षेत्र में छठा स्थान प्राप्त हुआ. आशा है कि आगामी वर्ष 2015 में भी अपेक्षा के अनुरूप जिला के विकास में सभी पदाधिकारी अहम योगदान देंगे.
इस दौरान उपस्थित जिला अवर निबंधक राकेश कुमार ने स्वरचित हिंदी कविता जिलाधिकारी को समर्पित किया. जो इस प्रकार है-हवाओं का झौंका आता है, जाता है-निशान छोड़ जाता है सुखद एहसास.
नदियों की धारा कलकल कर बहती रहती है-छोड़ जाती है मधुर ध्वनि. बारिश की फुहार छोड़ जाती है मीठी एहसास-जाते हुए वर्ष में याद रह जायेगी आपका प्यारा-मीठा स्नेह. दे जायेगी संदेश-ऊंची उड़ान की चाहत.