इ-टिकटिंग के खिलाफ आरपीएफ ने चलाया अभियान, एक गिरफ्तार

झाझा : आरपीएफ के द्वारा बुधवार को अवैध टिकट बनाने वाले को लेकर सर्च अभियान चलाया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए आरपीएफ सहायक कमांडेंट अमित गुंजन ने बताया कि इसे लेकर जानकारी मिली थी. तभी आरपीएफ प्रभारी जवाहरलाल, एसआइ राजीव कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों की एक टीम बनाकर छापेमारी की गयी. जिसमें सोहजाना […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 13, 2020 7:41 AM

झाझा : आरपीएफ के द्वारा बुधवार को अवैध टिकट बनाने वाले को लेकर सर्च अभियान चलाया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए आरपीएफ सहायक कमांडेंट अमित गुंजन ने बताया कि इसे लेकर जानकारी मिली थी. तभी आरपीएफ प्रभारी जवाहरलाल, एसआइ राजीव कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों की एक टीम बनाकर छापेमारी की गयी. जिसमें सोहजाना स्थित एक दुकान से एक टिकट बुधवार का और पहले की तिथि का तीन टिकट बरामद किया. इस दौरान नकद रुपये भी बरामद किया गया है.

उन्होंने बताया कि उक्त दुकान को बंद करवाते हुए टिकट,नकदी के अलावे कंप्यूटर सहित अन्य साम्रगी को जब्त की है. इस दौरान दुकानदार शत्रुघ्न कुमार शर्मा को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की जा रही है.
एक स्थानीय नेता को मौत की सजा का भी सुनाया गया फरमान

Next Article

Exit mobile version