एक दर्जन से अधिक जगहों पर लेट से शुरू हुआ मतदान, कड़ी धूप के कारण परेशान हुए मतदाता

जमुई : जिले के चकाई, झाझा, जमुई और सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक जगहों पर इवीएम खराब रहने के कारण मतदान देर से शुरू हुआ. जिसके कारण मतदाताओं को मतदान करने के लिए लाइन में खड़े होकर या इधर-उधर पेड़ के नीचे अथवा मतदान केंद्र के समीप बने अन्य भवन के नीचे […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 12, 2019 6:06 AM

जमुई : जिले के चकाई, झाझा, जमुई और सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में एक दर्जन से अधिक जगहों पर इवीएम खराब रहने के कारण मतदान देर से शुरू हुआ. जिसके कारण मतदाताओं को मतदान करने के लिए लाइन में खड़े होकर या इधर-उधर पेड़ के नीचे अथवा मतदान केंद्र के समीप बने अन्य भवन के नीचे एक से दो घंटे तक इंतजार भी करना पड़ा.

अधिकारियों के समझाने-बुझाने का असर भी नहीं दिख रहा था. जानकारी के अनुसार चकाई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 319 का इवीएम खराब रहने के कारण सुबह 8 बजे के बाद यहां मतदान प्रारंभ हुआ.
यही हाल झाझा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 22, सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 123, चकाई विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 307,झाझा विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 315, जमुई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 93 और चकाई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 34 का रहा. इन सभी मतदान केंद्रों पर इवीएम में तकनीकी खराबी आने के कारण विलंब से मतदान शुरू हुआ.
जमुई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 105, 112 और 225 इवीएम खराब रहने के बाद सुबह 8:30 बजे के बाद मतदान शुरू हुआ. चकाई विधान सभा क्षेत्र के पंचायत भवन चुरहैत मतदान केंद्र संख्या 81 पर सुबह 8:40 तक इवीएम खराब रहने के कारण सुबह 9 बजे के बाद मतदान शुरू हुआ. जमुई विधानसभा क्षेत्र के मध्य विद्यालय कैराकादो बाया भाग में लोग सुबह 8 बजे तक इवीएम खराब रहने के कारण परेशान रहे.
झाझा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 272 और सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 109 पर भी इवीएम खराब रहने के कारण सुबह 8 बजे के बाद ही मतदान प्रारंभ हो पाया. वहीं चकाई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 275 उत्क्रमित मध्य विद्यालय जलखरिया में लोगों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए मतदान का बहिष्कार किया.
हालांकि सुबह 11 बजे के बाद अधिकारियों द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद जलखरिया में मतदान प्रारंभ हुआ. जमुई विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 232 उत्क्रमित मध्य विद्यालय तरीदाबिल में लोगों के द्वारा सड़क नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए मतदान बहिष्कार किया गया. हालांकि अधिकारियों द्वारा काफी समझाने के बाद दोपहर 2 बजे के बाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय तरीदाबिल में मतदान प्रारंभ हुआ.
यही हाल कमोबेश सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 129 उत्क्रमित मध्य विद्यालय कर्मा पूर्वी भाग और मतदान केंद्र संख्या 130 उत्क्रमित मध्य विद्यालय कर्मा पश्चिमी भाग का रहा. यहां भी लोगों ने सिंचाई की सुविधा नहीं मिलने को लेकर मतदान बहिष्कार किया. लेकिन अधिकारियों द्वारा काफी समझाने बुझाने के बाद दोपहर 2 बजे के करीब यहां भी मतदान प्रारंभ हुआ.
कहां कितने वोटर
जमुई लोकसभा में कुल मतदाता: 17 लाख 9 हजार 396
चकाई विधानसभा
कुल मतदाता 2 लाख 77 हजार 598
पुरुष मतदाता 1 लाख 46 हजार 951
महिला मतदाता 1 लाख 30 हजार 638
थर्ड जेंडर मतदाता 9
झाझा विधानसभा
कुल मतदाता 3 लाख 11 हजार 488
पुरुष मतदाता 1 लाख 64 हजार 372
महिला मतदाता 1 लाख 47 हजार 72
थर्ड जेंडर 4
जमुई विधानसभा
कुल मतदाता 2 लाख 88 हजार 563
पुरुष मतदाता 1 लाख 52 हजार 672
महिला मतदाता 1 लाख 35 हजार 793
थर्ड जेंडर 8
सिकंदरा विधानसभा
कुल मतदात 2 लाख 83 हजार 360
पुरुष मतदाता 1 लाख 49 हजार 045
महिला मतदाता 1 लाख 34 हजार 311
थर्ड जेंडर 4
शेखपुरा विधानसभा
कुल मतदाता 2 लाख 42 हजार 045
पुरुष मतदाता 1 लाख 47 हजार 887
महिला मतदाता 1 लाख 14 हजार 558
थर्ड जेंडर 0
तारापुर विधानसभा
कुल मतदाता 3 लाख 6 हजार 342
पुरुष मतदाता 1 लाख 64 हजार 965
महिला मतदाता 1 लाख 41 हजार 368
थर्ड जेंडर 9
2014 में कहां कितने फीसद मतदान
कुल प्रतिशत 50.17
चकाई विधानसभा 52.32 फीसद
झाझा 50.73 फीसद
जमुई 52.63 फीसद
सिकंदरा 49.96 फीसद
शेखपुरा 52.02 फीसद
तारापुर 50.62 फीसदी मतदान हुआ था.

Next Article

Exit mobile version