सखी मतदान केंद्र के लिए महिला कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

अमरपुर : लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में 172 मतदान केंद्र में पहली बार पांच सखी मतदान केंद्र बनाये गये है. सखी मतदान केंद्र पर महिला मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जानी है. इसको लेकर महिला शिक्षक, सेविका व विकास मित्र आदि को प्रखंड साभागार में विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के बाद […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 19, 2019 8:01 AM
अमरपुर : लोकसभा चुनाव को लेकर क्षेत्र में 172 मतदान केंद्र में पहली बार पांच सखी मतदान केंद्र बनाये गये है. सखी मतदान केंद्र पर महिला मतदान कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जानी है. इसको लेकर महिला शिक्षक, सेविका व विकास मित्र आदि को प्रखंड साभागार में विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रशिक्षण के बाद महिला कर्मियों की जांच परीक्षा आयोजित होगी.
जांच परीक्षा में पास होने वाले महिला कर्मियों को सखी मतदान केंद्र पर प्रतिनियुक्त किया जायेगा. मतदान केंद्र पर प्रतिनियुक्त महिला कर्मी के द्वारा मतदाताओं को चुनाव की जानकारी के साथ-साथ सहायता प्रदान करेगी. बाजार स्थित प्रोन्नत मध्य विद्यालय बनहारा बाया भाग 220 व दाया भाग 221, मध्य विद्यालय बालक पूर्वी 225, अमरपुर बालक मध्य भाग 226, अमरपुर बालक पश्चिमी भाग 227 को सखी मतदान केंद्र बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version