रसोइया के साथ नाइंसाफी कर रही है सरकार: बासुदेव

मांगों के समर्थन में रसोइया संघ के सदस्यों ने दिया धरना जमुई : एक्टू प्रभारी बासुदेव राय के नेतृत्व में बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ के जिला सदस्यों ने गुरुवार को शिक्षा भवन के समक्ष मांगों के समर्थन में धरना दिया. इस दौरान अपने संबोधन में एक्टू प्रभारी श्री राय ने कहा कि सरकार रसोइयों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 22, 2018 5:23 AM

मांगों के समर्थन में रसोइया संघ के सदस्यों ने दिया धरना

जमुई : एक्टू प्रभारी बासुदेव राय के नेतृत्व में बिहार राज्य विद्यालय रसोइया संघ के जिला सदस्यों ने गुरुवार को शिक्षा भवन के समक्ष मांगों के समर्थन में धरना दिया. इस दौरान अपने संबोधन में एक्टू प्रभारी श्री राय ने कहा कि सरकार रसोइयों के साथ लगातार नाइंसाफी कर रही है. एक ओर मध्याह्न भोजन योजना के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के द्वारा इस की बहाली में अनियमितता की बात कह कर विद्यालय से निकाला जा रहा है. उन्होंने कहा कि वर्षों से काम कर रहे रसोइया के परिवार भुखमरी के शिकार पर आ गये हैं और इन्हें चिंता सता रही है कि बीते 10 वर्षों से श्रम करा कर आज हमें क्यों बाहर किया जा रहा है. अब हम लोग कहां जायेंगे. एक्टू प्रभारी ने कहा कि जब चुनावी समय आता है. तब तरह-तरह के प्रलोभन देकर लोगों को बरगलाया जाता है. एक तो रसोइया को न्यूनतम मजदूरी में रखा जा रहा है. मात्र 35 रुपया प्रतिदिन के हिसाब से उसे पारिश्रमिक दिया जा रहा है. वह भी बीते 10 माह से भुगतान नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी मांगों की ओर ध्यान नहीं देती है
तो हम लोग उग्र आंदोलन पर उतारू हो जायेंगे. बाद में संघ का सदस्य जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार हिमांशु से मिला और अपनी जायज मांगों को मनवाने की अपील भी की. इस दौरान डीइओ श्री हिमांशु ने लोगों को आश्वासन दिया कि सरकारी दिशा निर्देश के तहत जो भी बन पड़ेगा हम अपने स्तर से करेंगे. मौके पर पिंकी देवी, शकीला खातून, जोहरा खातून, बिंदु देवी, संगीता देवी, साबिर अंसारी, गुरु दयाल मंडल, मुमताज, मालती देवी, ललिता देवी सहित दर्जनों संघ के सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version