अभी तक नहीं मिली मुआवजे की राशि

जमुई : विगत सितंबर-अक्तूबर माह में दो पक्षों के बीच हुए उपद्रव के दौरान क्षतिग्रस्त दुकानों का आज तक जिला प्रशासन ने दुकान मालिकों को कोई मुआवजा नहीं दिया है. व्यवसायियों ने बताया कि सितंबर-अक्तूबर माह में हुए आगजनी के दौरान दोनों पक्ष के लगभग 50 लोगों की दुकानों को उपद्रवियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 12, 2017 4:30 AM

जमुई : विगत सितंबर-अक्तूबर माह में दो पक्षों के बीच हुए उपद्रव के दौरान क्षतिग्रस्त दुकानों का आज तक जिला प्रशासन ने दुकान मालिकों को कोई मुआवजा नहीं दिया है. व्यवसायियों ने बताया कि सितंबर-अक्तूबर माह में हुए आगजनी के दौरान दोनों पक्ष के लगभग 50 लोगों की दुकानों को उपद्रवियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था. हालांकि घटना के तुरंत बाद जिला प्रशासन के निर्देशानुसार व्यवसायियों के नुकसान के आकलन के लिए अंचलाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन कर सर्वेक्षण भी करवाया गया था. लेकिन घटना के तीन माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी व्यवसायियों को मुआवजा नहीं मिलना अपने आप में दुखद है.

जिला प्रशासन इस दिशा में कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. इस कारण कई व्यवसायी तो आज तक फिर से अपना रोजगार खड़ा भी नहीं कर पाये हैं. इस बाबत पूछे जाने पर जिलाधिकारी डाॅ कौशल किशोर ने बताया कि घटना के कुछ दिनों के बाद ही व्यवसायियों को हुए नुकसान का आकलन कर लगभग 50 लोगों को मुआवजा देने के लिए सरकार से लगभग 47 लाख रुपये मुआवजा की मांग की गयी है. हाल ही में सरकार ने मुआवजा के लिए अनुपूरक बजट के माध्यम से मुआवजा के लिए राशि का आवंटन कर दिया है. शीघ्र ही राशि मिलते ही मुआवजा का वितरण पीड़ित लोगों के बीच कर दिया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version