चौकिया गांव के जंगल में पुलिस ने दो शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त

लक्ष्मीपुर : सोमवार की संध्या पुलिस ने थाना क्षेत्र के नाजारी पंचायत अंतर्गत कुशीतरी-चौकिया गांव के बीच जंगल में छापेमारी कर देसी शराब बनाने के दो भट्ठियों को ध्वस्त किया. इस दौरान पुलिस करीब दो सौ की संख्या में टीन के कंटर में फूलने के लिए दिये गये जावा महुआ सहित शराब बनाने के बरतन […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 6, 2017 6:18 AM

लक्ष्मीपुर : सोमवार की संध्या पुलिस ने थाना क्षेत्र के नाजारी पंचायत अंतर्गत कुशीतरी-चौकिया गांव के बीच जंगल में छापेमारी कर देसी शराब बनाने के दो भट्ठियों को ध्वस्त किया. इस दौरान पुलिस करीब दो सौ की संख्या में टीन के कंटर में फूलने के लिए दिये गये जावा महुआ सहित शराब बनाने के बरतन आदि को भी नष्ट कर दिया. उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी थानाध्यक्ष साहेब दयाल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कुशीतरी एवं चौकिया गांव के आस जंगल में कुछ लोगों के द्वारा शराब बनाने का काम किया जा रहा है.

सूचना पाते ही एसआइ बीरेंद्र कुमार, परशुराम सिंह, एएसआइ जितेंद्र कुमार बीएमपी जवानों के साथ उक्त स्थान पर छापेमारी की. पुलिस की भनक मिलते ही निर्माण कार्य में रहे लोग फरार हो गये. उन्होंने बताया कि शराब कारोबारी का पता चल गया है. उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version