पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में फिजियोथेरेपी विभाग के जूनियर छात्रों से रैगिंग का वीडियो सामने आया है. इसमें छात्र क्लास रूम में सिर झुकाये अपने सीनियर के सवालों पर जवाब दे रहे हैं. वायरल वीडियो में सभी छात्र-छात्राएं सिर झुकाए हैं. इसमें अधिकतर का दोनों हाथ पीछे हैं. वहीं फीजियोथेरैपी की पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्राओं ने डिपार्टमेंट के हेड और एंटी रैगिंग सेल के बाद संस्थान के निदेशक से शिकायत की है. हालांकि संस्थान प्रशासन ने मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए कमेटी का गठन कर पीड़ित एक छात्रा से बात की. जिसके बाद सीनियर छात्रों को फटकार लगायी गयी है.
बैचलर ऑफ फीजियोथेरेपी के छात्रों ने लगाया आरोप
दीवार से चिपककर छिपकली बन जाओ तो कभी मेंढक बनने को बोलते हैं आइजीआइएमएस में बैचलर ऑफ फीजियोथेरेपी की पढ़ाई करने वाले 2022 बैच के एक स्टूडेंट्स ने अपने ही सीनियर पर रैगिंग का आरोप लगाया है. शिकायत में पीड़ित छात्रों ने कहा है कि सीनियर छात्र अश्लीलता और गाली-गलौज करते हैं. जूनियर छात्रों का आरोप लगाया है कि सीनियर रोजाना रैगिंग कर रहे हैं. क्लास शुरू होने से पहले उनके द्वारा बुलाया जाता है. परिचय कराने के बाद उसके बाद बोला जाता है कि नजर हमेशा झुकी यानी शर्ट की तीसरी बटन पर होनी चाहिए. सीनियर को देखोगे ताे झुककर प्रणाम करना होगा. कभी बोलते हैं कि दीवार से चिपककर छिपकली बन जाओ तो कभी मेंढक बनने को बोलते हैं. कभी-कभी तो एक पैर पर खड़ा करवाते हैं. मेडिकली अनफिट स्टूडेंट्स ऐसा नहीं कर पाते तो उन्हें और कड़ी सजा दी जाती है. कई स्टूडेंट्स ने तो क्लास कोआर्डिनेटर से भी शिकायत की.
प्रबंधन ने कहा- शिकायत मिली है, जल्द होगी कार्रवाई
IGIMS के फिजियोथेरेपी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. बिनय पांडेय ने कहा कि छात्रा के द्वारा अपने सीनियर छात्र के द्वारा रैगिंग का आरोप लगाया गया है. मामले में निदेशक के द्वारा टीम का गठन करके जांच की जा रही है. दोषी छात्रों पर एनएमसी निर्देशों के अनुरूप कार्रवाई की जाएगी. आइजीआइएमएस के उपनिदेशक सह चिकित्साधीक्षक डा. मनीष मंडल ने मामले में बताया कि वो पीजी की परीक्षा लेने के लिए मणिपुर गए हैं. लेकिन, छात्रा ने रैगिंग की शिकायत की है तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई जरूर और जल्द की जाएगी.