सीवान. सीवान में भीषण सड़क हादसा हुआ है. गुरुवार को एक अनियंत्रित ट्रक ने 4 लोगों कुचल दिया है. इससे इलाके में अफरा-तफरी मच गयी है. घटना पजुवार गांव के पास की बतायी जा रही है. यहां तेज गति से आ रहे एक बेलगाम ट्रक ने चार लोगों को रौंद दिया. इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है, जबकि तीन की हालत गंभीर बतायी जा रही है.
हादसे में एक की मौत
गंभीर रूप से घायल सभी लोगों को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार उसमें एक की हालत नाजुक है. दो खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि नाजुक हालतवाले मरीज को रेफर करने पर विचार किया जा रहा है. वही घटना के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर फरार हो गया. घटना रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के पजुवार गांव के पास की है. जहां इस घटना से इलाके के लोग आक्रोशित हैं और पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों का कहना है कि ट्रक ड्राइवर नशे की हालत में गाड़ी चलाता है और गाड़ी की स्पीड तेज होने के कारण इस तरह की घटनाएं आए दिन सामने आती है, लेकिन पुलिस ऐसे ट्रक चालकों पर कार्रवाई नहीं करती. यही कारण है कि आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने होती है. आज अनियंत्रित ट्रक ने 4 लोगों को कुचल दिया है, जिसमें एक की मौत हो गयी है जबकि तीन जिन्दगी और मौत के बीच अस्पताल में जूझ रहे है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है. अब तक ट्रक चालक का कोई पता नहीं चला है.