पटना. बिहार पुलिस ने होली पर हुड़दंगी करने वाले लोगों को लेकर ही नहीं बल्कि इस बार सोशल मीडिया पर आपत्तिनजनक पोस्ट करनेवालों के खिलाफ भी प्लान तैयार कर लिया गया है. उत्तर भारतीय लोगों के लिए सबसे बड़े पर्वों में शुमार होली कल से शुरू है. इसके साथ ही साथ शव ए बरात भी इसी दौरान है. ऐसे में सोशल साइट पर किये जानेवाले हर पोस्ट पर पटना पुलिस की पैनी नजर है. ऐसे में सोशल साइट पर तो संभल कर लिखें ही, अश्लील गाना बजाने से भी परहेज करें, वर्ना कड़ी कार्रवाई होगी.
पटना के एसएसपी ने की थानों के साथ मीटिंग
पटना के नये एसएसपी राजीव मिश्रा ने अपनी पोस्टिंग के साथ ही सभी थानों की मीटिंग बुलायी और इस मीटिंग में आगामी दिनों के दो बड़े पर्वों को लेकर रणनीति तैयार की गयी. इस दौरान न सिर्फ सड़कों पर बल्कि सोशल मीडिया पर भी नजर रखने का निर्देश जारी किया गया. इसको लेकर उनकी तरफ से एक स्पेशल टीम भी बनायी गयी है. जानकारी के अनुसार एसएसपी राजीव मिश्रा ने सभी थानेदारो के साथ त्योहार को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने के पुलिस की टीम बनाई गई है. यह टीम इन बातों पर विशेष ध्यान रखेगी कि होली या शव ए बारात के दौरान किसी ने भी भड़काऊ मैसेज पोस्ट या वीडियो वायरल किया तो तत्काल उस पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. एसएसपी ने सभी थानेदारों को 8 मार्च तक अपने-अपने इलाके में गश्ती बढ़ाने को कहा है.
असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने का निर्देश
बिहार पुलिस की इस मीटिंग में होली के दौरान विशेष रूप से शराब तस्करों और धंधेबाजों को गिरफ्तार करने को कहा गया है. इसके साथ ही साथ बाइकरों पर भी शिकंजा कसने का आदेश दिया है. सभी संवेदनशील स्थानों पर पुलिस की कड़ी चौकसी रहेगी. उन्होंने तमाम पुलिसकर्मियों को असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने को कहा है. सभी थानेदारो से कहा गया कि किसी भी हाल में सामाजिक व धार्मिक सौहार्द नहीं बिगड़े. अश्लील गाना बजाने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई करनी है.