पटना. होली के अवसर पर देश के अलगअलग हिस्सों में रह रहे लोग बिहार पहुंच रहे हैं. मुसाफिरों की सहूलियत के लिए रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इन स्पेशल ट्रेनों में सैकड़ों की संख्या में सीटें खाली हैं, लेकिन लोगों की चाहत लोकप्रिय ट्रेनों से जाने की है. संपर्क क्रांति, संपूर्ण क्रांति, राजधानी एक्सप्रेस, विक्रमशीला एक्सप्रेस, मुंबई से आने जाने वाली लोकमान्य एक्सप्रेस में स्लीपर बोगी में भी लंबी प्रतीक्षा सूची है. कई ट्रेनों में नो रूम है. वहीं, दूसरी तरफ पूर्व मध्य रेलवे ने पटना, हाजीपुर, दानापुर से स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है और अब भी इन होली स्पेशल ट्रेनों में काफी सीटें बुक होने के बाद भी एसी से लेकर स्लीपर में सीटें खाली हैं.
पटना दिल्ली में हैं सीटें खाली
सात मार्च को पटना-दिल्ली स्पेशल ट्रेन (4065) में थर्ड एसी में 19 सीटें खाली हैं, जबकि इसी दिन पूर्वा, नॉर्थ-इस्ट, फरक्का, ब्रह्मपुत्र, श्रमजीवी एक्सप्रेस में लंबी वेटिंग है. सात मार्च को पटना -अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन (9418) में थर्ड एसी में 250 व सेकेंड एसी में 68 सीटें खाली हैं, लेकिन इसी दिन बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस में स्लीपर में एक भी सीट उपलब्ध नहीं है. कामाख्या एक्सप्रेस में भी स्लीपर, थर्ड व सेकेंड एसी में लंबी वेटिंग चल रही है सात मार्च को पटना-शालीमार स्पेशल ट्रेन (8114) में स्लीपर में 340, थर्ड एसी में 168 व सेकेंड एसी में 18 सीटें खाली हैं, लेकिन इसी दिन हिमगिरि एक्सप्रेस में सभी सीटें फुल हैं.जनशताब्दी व अनन्या एक्सप्रेस में लंबी वेटिंग है.
पटना- दुर्ग में है काफी सीटें
नौ मार्च को पटना-दुर्ग स्पेशल ट्रेन (8794)में स्लीपर में 469 सीटें खाली हैं, जबकि एसी में थोड़ी वेटिंग है़ लेकिन इसी दिन साउथ बिहार एक्सप्रेस में सभी सीटें फुल हैं. नौ मार्च को दानापुर से खुलने वाली रानी कमलावती स्पेशल ट्रेन (2156) में थर्ड एसी में 167 व सेकेंड एसी में 99 सीटें खाली हैं. लेकिन इसी दिन अन्य सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग है. सात मार्च को दानापुर-जबलपुर स्पेशल ट्रेन (2192) में स्लीपर में 525, थर्ड एसी में 288 सीटें खाली हैं, पर इसी दिन इस रूट की अन्य ट्रेनों में लंबी वेटिंग है. दानापुर-कोटा स्पेशल ट्रेन (9418) में थर्ड एसी में 257 और सेकेंड एसी में 68 सीटें बुक होनी बाकी हैं.
3205 दानापुर-जबलपुर स्पेशल ट्रेन
होली की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने बिहार से दो और स्पेशल ट्रेनों को चलाने की अनुमति दे दी है. इन दो ट्रेनों को दानापुर और जयनगर से चलाया जायेगा. 40 के अलावा इन दो ट्रेनों के चलने से बिहार में कुल ट्रेनों की संख्या अब 42 हो गयी है. जिन दो ट्रेनों को शुरू किया गया है उनमें से पहली ट्रेन नौ मार्च को दानापुर से 15:00 बजे खुलेगी. वहीं दूसरी 5507 जयनगर-आनंद विहार स्पेशल: 10 मार्च को जयनगर से 21:00 बजे खुलेगी.