पटना के मगध महिला में आज शनिवार को कॉलेज के होली मिलन समारोह और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह का आयोजन किया गया. समारोह में छात्राओं और शिक्षकों ने एक दुसरे को गुलाल लगाया और होली की शुभकामनाएं दी. मौके पर छात्राएं होली की गीतों पर जमकर झूमती नजर आई. वहीं अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पूर्णिमा पद्मासना, वरिष्ठ प्रबंधक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, अंचल कार्यालय, पटना द्वारा महिला सशक्तिकरण पर लघु नाटिका प्रस्तुत किया गया.

सीनियर और जूनियर सभी ने एकसाथ की मस्ती
होली को लेकर छात्राओं का उत्साह देखते बन रहा था. सभी गिले शिकवे भुलाकर छात्राएं रंगों में रंग गई. पूरा वातावरण रंगीन बन गया. किसी के चेहरे पर हरा तो किसी के गाल पर लाल. अबीर और गुलाल से उनका पूरा चेहरा भर गया. सभी के चेहरे एक जैसे दिख रहे थे। किसी के चेहरे पहचान में नहीं आ रहे थे. 'नहीं, मैं रंग नहीं लगाउंगी' कहने वाली छात्रा को सबने मिलकर रंग लगाया. सभी ने जमकर ठुमके भी लगाए. क्या सीनियर, क्या जूनियर, सबने एकसाथ मस्ती की.
प्राचार्य ने छात्राओं को किया प्रेरित
मगध महिला की प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि बहुत से क्षेत्रों में महिलाएं आगे आ चुकी है और निकटतम भविष्य में महिलाएं समाज में समानता प्राप्त कर लेंगी. वहीं प्रो० जय श्री मिश्रा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बिहार की अज्ञात महिला स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन से छात्राओं को परिचित कराया और छात्राओं को जीवन में प्रगति करने हेतु प्रेरित किया.

महिला दिवस पर महिला सफाईकर्मी को दिया गया सम्मान
अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मगध महिला के प्राचार्य ने कॉलेज में कार्यरत आठ सफाईकर्मी महिलाओं को ₹1100 की प्रोत्साहन राशि देकर उन्हें सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन तूबा आज़म और धन्यवाद ज्ञापन शताक्षी ने किया. इस कार्यक्रम में सभी शिक्षकगण, शिक्षकेतर कर्मचारीगण, एवं छात्राएं उपस्थित थीं.
