पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट की अहम बैठक हुई. बैठक में कुल 16 एजेंडों पर मुहर लगायी है. आज की बैठक में भी शिक्षक नियमावली संबंधी कोई प्रस्ताव नहीं आया, इसको लेकर स्थानीय मीडिया उम्मीद जता रही थी. आज हुई कैबिनेट में जिन प्रस्तावों को मंजूरी मिली है उन में दरभंगा एम्स की जमीन प्रमुख है. राज्य कैबिनेट ने दरभंगा के सोभन में बिहार के दूसरे एम्स के लिए जमीन देने के प्रसताव को मंजूरी दे दी है. बिहार विधानसभा के बजट सत्र के बाद शाम 6 बजे सचिवालय में हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में बांका बाईपास के लिए भी जमीन देने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी गयी है.
दरभंगा एम्स के लिए मिली 150 एकड़ जमीन
नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में दरभंगा एम्स के लिए 150 एकड़ जमीन देने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान कर दी गयी. दरभंगा के सोभन में राज्य सरकार ने दरभंगा एम्स के लिए 150 एकड़ जमीन नि:शुल्क केंद्र सरकार को मुहैया करायेगी. बिहार में दूसरे एम्स के लिए काफी दिनों से केंद्र सरकार जमीन की मांग कर रही है. राज्य सरकार ने पहले दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की जमीन इसके लिए प्रस्तावित की थी, लेकिन केंद्र सरकार ने उस जमीन पर कई प्रकार की समस्या का मुद्दा उठाया. इसके बाद राज्य सरकार ने दरभंगा में एम्स के लिए यह दूसरी जगह मुहैया करा दी है.
बांका में अमरपुर बाईपास की मंजूरी
नीतीश कुमार ने दरभंगा के साथ साथ बांका के लोगों को भी होली का उपहार दिया है. लंबे समय से चल रही मांग को पूरा करते हुए राज्य कैबिनेट ने आज बांका में अमरपुर बाईपास को लेकर आये प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. 74.24 करोड़ की लागत से करीब 7.52 किमी लंबे बाईपास का निर्माण का रास्ता अब साफ हो गया है.
कैबिनेट के अन्य फैसले
सरकार ने कनीय अभियंता बहाली के लिए नई नियमावली बनाई है. बिहार से उत्तीर्ण छात्रों को वेटेज मिलेगा. सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी कॉलेजों से पास छात्र-छात्राओं को 40 फीसदी आरक्षण मिलेगा. कॉन्ट्रेक्ट पर पहले से काम कर रहे छात्र-छात्राओं को 25 फीसदी का रिजर्वेशन दिया जाएगा. वही छपरा में पावर ग्रिड के लिए भी बिहार सरकार ने जमीन का आवंटन किया है. बक्सर और समस्तीपुर में खनिज संपदा को लेकर लीज पर जमीन राज्य सरकार ने लीज पर जमीन दी.