Holi 2023: होली के नजदीक आते ही पटना जंक्शन और राजेंद्र टर्मिनल पर मुसाफिरों की भारी भीड़ दिखने लगी है. दिल्ली, मुंबई, जालंधर, बेंगलुरु ,सूरत से बिहार आने वाली ट्नों रे में स्लिपर और जनरल क्लास के यात्रियों ने मुश्किल भरा सफर तय किया है. रविवार को सिर्फ ट्रेनों में ही नहीं, बल्कि पटना जंक्शन के प्रवेश द्वार और प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर भी हुजूम दिखायी दिया. ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस में स्लिपर और जनरल क्लास की स्थिति बेहद ही खराब नजर आयी. एसी बोगी में तो यात्री किसी तरह से चढ़ और उतर गये, लेकिन स्लिपर और जनरल में वेटिंग काफी लंबी दिखी. कन्फर्म टिकट वाले यात्री भी दिल्ली से पटना तक बैठकर ही सफर पूरा कर रहे हैं.
18 हजार तक पहुंचा दिल्ली से पटना का किराया
पटना आने वाले ट्रेनों में भाड़ी भीड़ का असर फ्लाइट के किराये पर भी देखने को मिल रहा है. बताया जा रहा है कि दिल्ली से पटना आने वाली फ्लाइट का किराया 18 हजार तक पहुंच गया है. वहीं, मुंबई, हैदराबाद, बैग्लूर, पुणे आदि शहरों से भी आने वाली फ्लाइट का किराया दो गुना से ज्यादा हो गया है. इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
भीड़ के कारण कंफर्म टिकट का भी नहीं मिल रहा लाभ
किशनगंज जाने वाली कल्याणी मोंडोल ने कहा कि दो महीने पहले स्लिपर का कन्फर्म टिकट कराया था, लेकिन कोई फायदा नहीं है. ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस के स्लिपर में खड़े होने की जगह नहीं थी. यात्री सामान से भरी बोरियों के साथ स्लिपर क्लास में बैठे हुए थे, जिस वजह से ट्रेनों में जगह कम पड़ गयी थी. जनरल क्लास के लोग तो टॉयलेट में बैठे नजर आये. लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में भी यात्रियों की भीड़ दिखी. स्लीपर क्लास में लोग वेटिंग टिकट पर यात्रा करने के लिए मजबूर हैं. लेकिन, सबसे खराब हालत जनरल क्लास के दिखी, जहां लोग टॉयलेट में सफर कर मुंबई जाते दिखे. यहीं नहीं, कटिहार, सहरसा जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में भी यात्रियों की भारी भीड़ दिखी. हालांकि, दोनों ट्रेनों की जनरल क्लास में स्थिति सामान्य दिखी.