Bihar News: होली पर्व को लेकर जश्न की तैयारी शराब तस्करों ने शुरू कर दी है. इसके लिए तस्कर शराब की बड़ी-बड़ी खेप लगातार सीमावर्ती इलाकों से भी सूबे में एंट्री कराने की कोशिश कर रहे हैं. वहीं प्रदेश के सभी जिलों में शराब की खेप भी लगातार पकड़ी जा रही है. एक तरफ जहां पुलिस अलर्ट मोड में है वहीं बेगूसराय के थाने में शराब माफियाओं का परेड कराया गया.
थाने में शराब माफियाओं का कराया गया गुंडा परेड
बखरी थाना परिसर में रविवार को पूर्व के शराब माफियाओं का गुंडा परेड कराया गया. इसमें शराब के विभिन्न कांडों में जेल गये और हाल ही में बेल पर छूटे लोगों को बुला कर उन्हें सख्ती से शराब का धंधा छोड़ने की सलाह देते हुए समझाया गया. एसडीपीओ चंदन कुमार ने ऐसे आरोपितों को यह कहा कि यदि उनके गांव या आसपास कोई शराब बेचता हो तो उसपर पैंनी निगाह रखते हुए पुलिस को सूचना देनी है.
गुंडा परेड में चेतावनी
परेड का निरीक्षण करते हुए एसडीपीओ ने गुंडा परेड में शामिल लोगों को क्षेत्र में विधि व्यवस्था बरकरार रखने और अवैध शराब कारोबार से दूर रहने की चेतावनी दी. साथ ही कहा कि असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर है.सबों के गतिविधि की समीक्षा की जा रही है.परेड में शामिल सभी आरोपितों के वर्तमान गतिविधियों की जानकारी ली गयी.
50 से अधिक आरोपित रहे मौजूद
इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह के द्वारा उपस्थित सभी आरोपितों से सरकार के शराबबंदी अभियान को सफल बनाने के लिए इस तरह के गलत धंधे से हमेशा के लिए दूर हो जाने की अपील की गयी. मौके पर 50 की संख्या में पूर्व के आरोपित मौजूद थे.
होली में पिछले साल गई कई जानें
बता दें कि होली में पिछले साल कई जिलों में जहरीली शराब के सेवन से चार दर्जन से अधिक लोगों की मौत हुई थी. पूर्ण शराबबंदी के बाद भी बिहार में बड़ी मात्रा में शराब खेपाने की तैयारी है. सड़क, ट्रेन व नदी मार्ग का उपयोग शराब तस्कर कर रहे हैं और लगातार पकड़े जा रहे हैं.
Published By: Thakur Shaktilochan