Holi 2023: होली के हुड़दंग को रोकने के लिए पुलिस ने बड़ा अभियान शुरू किया है. पुलिस एक-एक गांव में छापेमारी कर डीजे और मशीन को जब्त कर रही है. एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर एक साथ पुलिस की चली छापेमारी से हड़कंप मच गया है. डीजे बजाकर हुड़दंग करनेवाले पर तत्काल कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार भी करने का आदेश दिया गया है. शनिवार की शाम से शुरू हुए अभियान में पुलिस ने दो दर्जन से ज्यादा डीजे साउंड बॉक्स और मशीन को जब्त किया है. पुलिस की कार्रवाई में फुलवरिया इलाके से आठ डीजे जब्त किया गया है, इसके साथ मशीन को भी पुलिस ने जब्त कर थाना लेकर आयी है.
शांतिपूर्ण तरीके से मने त्यौहार: पुलिस
महम्मदपुर थाने की पुलिस ने पांच डीजे को जब्त किया है. वहीं, थावे थाने की पुलिस ने छापेमारी कर दो डीजे को जब्त किया है. मांझा और मीरगंज के बड़कागांव में भी पुलिस ने छापेमारी कर डीजे को जब्त किया गया है. बैकुंठपुर और जादोपुर थाने की पुलिस ने दो-दो डीजे मशीन को जब्त किया है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद डीजे संचालकों में हड़कंप मचा है. पुलिस का कहना है कि ये कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से होली त्योहार संपन्न कराने के लिए की जा रही है. इसके साथ ही, सोशल मीडिया पर पुलिस की कड़ी नजर होगी. किसी तरह की अफवाह फैलाने वाले पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध है : एसपी
एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि होली में डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध है, इसलिए जहां डीजे बजाने की सूचना मिल रही है, वहां पुलिस छापेमारी कर डीजे को जब्त कर रही है और हेवी राशि का बांड भरवा रही है, ताकि उल्लंघन करने पर जुर्माना वसूला जा सके.