Holi 2023: बिहार पुलिस मुख्यालय ने होली को देखते हुए दस मार्चतक पुलिसकर्मियों के छुट्टी पर जाने पर भी रोक लगा दी है. विशेष परिस्थति में ही अवकाश स्वीकृत किया जायेगा. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि होली को लेकर जिलों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिये गये हैं. राज्य के सभी जिलों में अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती की जा रही है. शांति समिति की बैठक की जा रही है. जिला स्तर पर पुलिस बलों के साथ दंडाधिकारी, क्विक रिस्पांस टीम, मेडिकल दल आदि की तैनाती की जा रही है.
होलिका दहन पर अग्निशन दल रहेंगे तैनात
आग से बचाव को लेकर अग्निमशन दल को भी जगह-जगह प्रतिनियुक्ति किया गया है. उन्होंने बताया कि अर्द्धसैनिक बलों के साथ लाठी बल और 25 अतिरिक्त कंपनी दंगा निरोधक दल की तैनाती की जायेगी. इसके अलावा करीब 2500 होमगार्ड के जवान भी विधि-व्यवस्था में लगाये जायेंगे. महिला पुलिस बल की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. बिहार पुलिस की ओर से इंटरनेट मीडिया के जरिये होली पर अश्लील गाने न बजाने, महिलाओं का सम्मान करने, शांति-व्यवस्था बनाए रखने की अपील भी की गयी है. विवादित स्थलों पर होलिका दहन न करने का निर्देश जारी किया गया है
अश्लील गानों पर रोक समेत कई गाइडलाइन
होली को लेकर बिहार पुलिस के द्वारा कड़े गाइडलाइन जारी किये गए हैं. राज्य में सुरक्षा में किसी तरह की कोई चूक न हो जाए इसे देखते हुए इस बार महिला पुलिसकर्मियों को भी ड्यूटी पर लगाया गया है. एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने आदेश दिया है कि असमाजिक तत्वों को लेकर पुलिस की सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रहेगी. इसके साथ ही, पुलिस लोगों से महिलाओं के साथ छेड़खानी या गंदा व्यवहार न करने की अपील करेगी. पुलिस के द्वारा विवादित स्थानों पर होलिका दहन पर रोक रहेगी. हुड़दंग करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.