28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

J&K में CRPF और पुलिस दल पर आतंकी हमला, बिहार के लाल सहित तीन जवान शहीद

उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में शनिवार की शाम सीआरपीएफ और पुलिस की टीम पर आतंकियों ने हमला कर दिया. इस हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गये जबकि तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गये.

हाजीपुर. उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में शनिवार की शाम सीआरपीएफ और पुलिस की टीम पर आतंकियों ने हमला कर दिया. इस हमले में सीआरपीएफ के तीन जवान शहीद हो गये जबकि तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गये. शहीद होने वालों में हेड कांस्टेबल राजीव शर्मा वैशाली जिले के पटेढ़ी बेलसर प्रखंड के साइन पंचायत के रसूलपुर गांव के रहने वाले थे. दो साल पहले उनके पिता प्रेमचंद शर्मा का निधन हो गया था. उसके पिता गांव में ही रह कर बढ़ई का काम करते थे.

राजीव दो भाईयों में बड़ा था. छोटा भाई संजीव कुमार शर्मा भी सीआरपीएफ में है और वह जम्मू में पदस्थापित है. राजीव शर्मा की पत्नी अन्नू शर्मा गृहीणी है. वह अपने दो बच्चों बेटा आयुष(8) और बेटी शिवांगी(5) के साथ रसुलपुर गांव में ही सास गीता देवी के साथ रहती है. घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने घर वालों को राजीव के शहीद होने की जानकारी दी. राजीव मिलनसार था. उसके निधन की सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया.

जानकारी के अनुसार कश्मीर के नूरबाग इलाके में अहदबब क्रांसिंग के पास सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम आतंकियों की तलाश में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चला रही थी. इसी दौरान आतंकियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर घटना को अंजाम दिया. सीआरपीएफ के एक वाहन को भी आतंकियो ने अपना निशाना बनाया. बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को भी आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के नेवा में सुरक्षा बलों पर हमला कर सीआरपीए और पुलिस के संयुक्त कैंप को निशाना बनाया था. शुक्रवार को हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया था. उसके पैर में गोली लगी थी. जिसे इलाज एक लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें