हाजीपुर में हाईटेंशन तार के चपेट में आने से 7 झुलसे, ताजिया जुलूस के दौरान हुई ये घटना

हाजीपुर के बागदुल्हन में एक ताजिया जुलूस निकाला गया था. जिसमें मौजूद ट्रॉली हाईटेंशन तार के चपेट में आ गया. इस घटना में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं, पीड़ित के परिजनों का आरोप है कि ये बिजली विभाग की लापरवाही है.

By Prabhat Khabar Print Desk | August 9, 2022 4:38 PM

हाजीपुर: हाजीपुर से बड़ी खबर आ रही है. ताजिया जुलूस के दौरान हाइटेंशन तार से 7 लोग गंभीर रूप से झुलस गये. हाइ टेंशन तार में ट्रॉली के सटने से ये हादसा हुआ. तीन की सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, चार लोगों की निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ताजिया जुलूस के दौरान हुई घटना

घटना के नगर थाना क्षेत्र के बागदुल्हन का है. जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र से एक स्थानीय ताजिया जुलूस निकाला गया था. जिसमें मौजूद ट्रॉली हाईटेंशन तार के चपेट में आ गया. जुलूस संचालकों का आरोप है कि हाईटेंशन के नीचे रहने की वजह से जुलूस का ऊपरी हिस्सा हाई टेंशनवायर के चपेट में आ गया. इस घटना में 7 लोग झुलस गए. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी में आधे दर्जन के करीब लोग जख्मी हो गए.

बिजली विभाग की है लापरवाही

घटना के बाद तीनों घायल लोगों को हाजीपुर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. चार अन्य घायलों का अलग-अलग निजी नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बताया कि बागदुल्हन का अखाड़ा ट्रॉली के साथ निकाला गया था. जब अखाड़ा आगे बढ़ रहा था, तभी ट्रॉली का जो ऊपरी हिस्सा 11 हजार के तार के संपंर्क में आ गया, जिससे ये हादसा हुआ. यह बिजली विभाग की लापरवाही है. तार बहुत नीचे था, जिससे ये हादसा हुआ है. वहीं, पीडि़त के परिजनों ने बताया कि हाइटेंशन तार के चपेट में आने से ये हादसा हुआ. इसमें बिजली विभाग की लापरवाही है.

Next Article

Exit mobile version