34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

हाजीपुर बैंक लूट: सब्जी बेचने वाली महिला की झोपड़ी में छापेमारी कर पुलिस ने जमीन के अंदर से निकाले लाखों रुपये, सात गिरफ्तार

हाजीपुर के जढ़ुआ स्थित एचडीएफसी बैंक से लूटे गये 1.19 करोड़ रुपये में से 70 लाख से अधिक रुपये विशेष पुलिस टीम ने बरामद कर लिये हैं. इस मामले में मास्टरमाइंड सकरा के केशोपुर निवासी मो अरमान उर्फ अमन,उसकी पत्नी व पुत्र, साहदुल्लापुर के इंद्रसेन उर्फ बुल्ला, आशा देवी, ताजपुर के ओमप्रकाश समेत सात को गिरफ्तार कर लिया गया है. एसटीएफ और मुजफ्फरपुर, वैशाली व समस्तीपुर की पुलिस पिछले चार दिनों से बंगरा, ताजपुर, मुफस्सिल, उजियारपुर व वैशाली के सीमावर्ती जगहों पर छापेमारी कर रही थी. समस्तीपुर व वैशाली से 43 लाख रुपये और सकरा के साहदुल्लापुर से 27 लाख रुपये बरामद किये गये. पूछताछ में अपराधियों ने पुलिस को बैंक से 80 लाख रुपये लूटे जाने की बात ही स्वीकार की है.

हाजीपुर के जढ़ुआ स्थित एचडीएफसी बैंक से लूटे गये 1.19 करोड़ रुपये में से 70 लाख से अधिक रुपये विशेष पुलिस टीम ने बरामद कर लिये हैं. इस मामले में मास्टरमाइंड सकरा के केशोपुर निवासी मो अरमान उर्फ अमन,उसकी पत्नी व पुत्र, साहदुल्लापुर के इंद्रसेन उर्फ बुल्ला, आशा देवी, ताजपुर के ओमप्रकाश समेत सात को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पिछले चार दिनों से छापेमारी कर रही थी पुलिस

एसटीएफ और मुजफ्फरपुर, वैशाली व समस्तीपुर की पुलिस पिछले चार दिनों से बंगरा, ताजपुर, मुफस्सिल, उजियारपुर व वैशाली के सीमावर्ती जगहों पर छापेमारी कर रही थी. समस्तीपुर व वैशाली से 43 लाख रुपये और सकरा के साहदुल्लापुर से 27 लाख रुपये बरामद किये गये. पूछताछ में अपराधियों ने पुलिस को बैंक से 80 लाख रुपये लूटे जाने की बात ही स्वीकार की है.

जमीन खोद निकाला 27 लाख रुपये से भरा बोरा

एसटीएफ व सकरा पुलिस ने संयुक्त रूप से बुधवार की अहले सुबह साहदुल्लापुर गांव में सब्जी बेचने वाली आशा देवी की झोंपड़ी में छापेमारी की. जमीन के अंदर छिपाकर रखे गये लूटे गये 27 लाख रुपये बरामद किये. आशा देवी साहदुल्लापुर गांव स्थित अपने मायके में रहती है. उसका पुत्र इंद्रसेन उर्फ बुल्ला मास्टरमाइंड अरमान का शागिर्द है. वह बराबर केशोपुर जाता था. एसटीएफ ने मां-बेटा से गहन पूछताछ की. दोनों ने काफी देर तक पुलिस को बरगलाया. फिर घर में रुपये रखने की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने छापेमारी की. लेकिन रुपये का सुराग नहीं लगा. उसके बाद दोबारा पूछताछ की गयी, तब जाकर दोनों ने घर से कुछ दूरी पर स्थित झोंपड़ी में जमीन के अंदर छिपाकर रुपये रखने की जानकारी दी. फिर जमीन की खुदाई कर बोरे में रखे करीब 27 लाख रुपये बरामद किये गये.

Also Read: बिहार के नियोजित शिक्षकों को 20 जुलाई तक मौका, प्रमाण पत्र अपलोड नहीं करने पर जायेगी नौकरी व वेतन की होगी वसूली
तीन जिलों में कई बैंकों में लूट को दे चुका है अंजाम

इस गिराेह के कई के पकड़े जाने के बाद मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर व वैशाली के कई बैंकों में हुए लूट की गुत्थी सुलझ गयी है. इसी गिराेह ने मनियारी थाने के साेनबरसा में बैंक लूट का प्रयास किया था. बंधन बैंक में लूट के बाद अरमान वैशाली के पातेपुर इलाके में अपने ससुराल में जाकर छिप गया था.

आइजी ने बताया 

लूट की रकम बरामद हुई है. कई को गिरफ्तार किया गया है. गुरुवार को पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा.

गणेश कुमार, आइजी

Posted By: Thakur Shaktilochan

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें