25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आग का कहर : 10 घंटे के अंदर जल गए 45 घर

बिहार के हाजीपुर जिले में गर्मी की तपिश तेज होते ही अगलगी की घटनाएं अचानक से बढ़ गयी है. गांव से लेकर खेत खलिहान तक धधकने लगे हैं. कहीं बिजली के शॉर्ट सर्किट से तो कहीं चूल्हें से उठी चिंगारी या फिर कूड़े के ढेर पर फेंके गये गर्म राख से उठने वाली चिंगारी

हाजीपुर. बिहार के हाजीपुर जिले में गर्मी की तपिश तेज होते ही अगलगी की घटनाएं अचानक से बढ़ गयी है. गांव से लेकर खेत खलिहान तक धधकने लगे हैं. कहीं बिजली के शॉर्ट सर्किट से तो कहीं चूल्हें से उठी चिंगारी या फिर कूड़े के ढेर पर फेंके गये गर्म राख से उठने वाली चिंगारी से. जिले के राघोपुर व चेहराकलां प्रखंड के अलग-अलग गांवों में मात्र दस घंटे के अंदर हुई अगलगी की भीषण घटना में 45 घर पलभर में जल कर खाक हो गये. आग की लपटें इतनी विकराल थी कि किसी को घर से कुछ भी निकालने का समय तक नहीं मिला. अगलगी की घटनाओं में लाखों रुपये के सामान भी जल गये. चेहराकलां. चेहराकलां प्रखंड की छौड़ाही पंचायत के रुसूलपुर दाऊद गांव के सहनी टोला में शुक्रवार को देर लगभग 12 बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में देखते ही देखते 36 घर जल गये.

आग की तेज लपटे देख ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तेज हवा के झोके से आग ने विकराल रूप ले लिया. अगलगी की सूचना कटहरा ओपी अध्यक्ष संजय कुमार को दी गयी. उन्होंने मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम को भेजा. फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. मिली जानकारी के अनुसार रसुलपुर दाउद गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी आग में शिकारी सहनी, जनक सहनी, मनक सहनी, मोदन सहनी, विजय सहनी, लालु सहनी, रघुनाथ सहनी, बिनोद सहनी, रघुवीर सहनी, धर्मेंद्र सहनी, जीतेंद्र कुमार, जगरनाथ सहनी, मंजर सहनी, सीताराम सहनी, लालबाबु सहनी, उमाशंकर सहनी, उमेश सहनी, गुरुचरण सहनी, बिनय सहनी, संतोष सहनी, गुटुर सहनी, सुरेश सहनी, नरेश सहनी, रंजीत सहनी, दिल कुमार सहनी, शिवम सहनी, रामजश सहनी, जीवन सहनी, रामसेवक सहनी, दौलत देवी, रामबरण सहनी, अमृता कुमारी, राजकुमार सहनी, हरिचरण सहनी, राम एकबाल सहनी समेत 36 लोगों के घर जल गये. अगलगी की इस घटना में घर के अंदर रखे नकद रुपये समेत लगभग पचास लाख रुपये के सामन जल गये.

सीओ लवकेश कुमार ने बताया कि पीड़िता परिवारों को पॉलीथिन शीट उपलब्ध कराये गये हैं. जल्द ही राहत उपलब्ध कराया जायेगा. वहीं बिजली विभाग के पदाधिकारियों ने शॉर्ट सर्किट की घटना से इन्कार किया है. कूड़े के ढेर पर फेकें गये राख से उठी चिंगारी से नौ घर जले राघोपुर. राघोपुर थाना क्षेत्र के रामपुर श्यामचंद पंचायत में शनिवार की सुबह नौ बजे घर के पीछे कूड़े के ढेर पर फेंके गये गर्म राख से निकली चिंगारी से नौ घर जल गये. घटना की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. मिली जानकारी के अनुसार रामपुर श्यामचंद निवासी सुमीना देवी के घर के पीछे कूड़े के ढेर पर फेंके गये गर्म राख से उठी चिन्गारी से घर में आग लग गयी. देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया और आसपास के नौ घरों को अपनी चपेट में लि लिया. आग की लपटें देख मौके पर जुटे लोग आग बुझाने का प्रयास करने लगे.

आग की लपटों को बेकाबू होता देख, मौके पर पहुंचे सुरेंद्र दास, राहुल कुमार ने इसकी सूचना राघोपुर थाना के दमकल कर्मियों को दी. सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक सब कुछ जल चुका था. इस घटना में सुमिना देवी, जय कांत दास, रामाकांत दास, उमाशंकर दास, आनंदी दास, फुलमतिया देवी, वकील दास, अनिल दास, मिथिलेश दास के घर जल गये. घर में रखा कपड़ा, चौकी, बर्तन, बक्सा, गेहूं आदि जल गये. बेटी की शादी के लिए रखे कपड़े व जेवर भी जले अग्निपीड़ित अनिल दास ने बताया कि मई महीने में बेटी की शादी होनी है. शादी से संबंधित तैयारी पूरी हो गय थी. घर में शादी के लिए रखा कपड़ा, जेवर व एक लाख रुपये नकद आदि सामान जल गये. अनिल दास को अब बेटी की शादी की भी चिंता सताने लगी है. वहीं सुमीना देवी के पचास हजार रुपये नकद व अन्य सामान जल गये. इस घटना के बाद सभी अग्निपीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे आ गये है. पीड़ितों का रो-रोकर बुरा है. राजद तकनीकी प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष विशेश्वर प्रसाद मौके पर पहुंचकर अग्निपीड़ित परिवार को सांत्वना दी व हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. उन्होंने घटना की जानकारी राघोपुर अंचलाधिकारी को दी व सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें