27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Bihar News: गोपालगंज शराब कांड में पति को मिली फांसी की सजा, पत्नी फिर भी बेचती रही शराब, गिरफ्तार

गोपालगंज के बहुचर्चित खजूरबानी शराबकांड मामले में जिस दोषी को अदालत ने फांसी की सजा सुनाई है उसकी पत्नी आज भी शराब बेचते हुए पकड़ी गयी. इसके पीछे की दलील उसने क्या दी, जानें...

गोपालगंज की यह खबर समाज को झकझोरने वाली है. बिहार में शराब बंदी के बाद जहरीली शराब पीने से जिस खजूरबानी में 19 लोगों की मौत हो गयी थी, शराब कांड के 13 आरोपितों में नौ को फांसी व चार महिलाओं को उम्रकैद की सजा मिल चुकी है. उसी खजूरबानी कांड में फंसी की सजा काट रहे एक आरोपित की पत्नी शराब बेचते हुए पकड़ी गयी है.

शराब का धंधा आज भी खजूरबानी में वैसे ही जारी है. पुलिस के हत्थे चढ़ी लालबाबू पासी की पत्नी मीना देवी ने कहा कि परिवार को रोटी कहां से लाएं. कोई रोजगार धंधा नहीं होने के कारण बच्चों व परिवार की परवरिश करने के लिए शराब बेचने की मजबूरी है. रविवार को नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार ने बताया कि मुखबिरों से मिली सूचना पर रेलवे ढाले के समीप स्थित खजुरबानी में छापेमारी की गयी. जिसमें लालबाबू पासी एवं स्वर्गीय नगीना पासी के घर से 55 लीटर बंटी बबली नामक शराब बरामद की गयी.

लालबाबू पासी की पत्नी मीना देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वही नगीना पासी के परिजन फरार हो गये. उनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. गौरतलब है कि गोपालगंज के बहुचर्चित खजूरबानी शराबकांड मामले में अदालत ने जिन नौ लोगों को फांसी की सजा सुनाई है उसमें एक लालबाबू पासी भी शामिल है.

Also Read: चेकिंग के दौरान शराब तस्करों ने उत्पाद विभाग की गाड़ी में मारी टक्कर, भागने के क्रम में पलटी स्कॉर्पियो

बता दें कि 15 व 16 अगस्त 2016 को गोपालगंज के नगर थाने के खजूरबानी में जहरीली शराब पीने से 19 लोगों की मौत हो गई थी. खजूरबानी शराबकांड मामले में कुछ लोगों के आंखों की रोशनी भी चली गयी थी. इस कांड के बाद नगर थाने के सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था और बाद में सरकार ने बर्खास्त भी कर दिया था. हालांकि हाइकोर्ट ने यह आदेश रद्द कर दिया था.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें