बिहार के गोपालगंज में शनिवार को सड़क हादसे में बाइक पर सवार दो युवकों की मौत हो गयी. उत्तर प्रदेश से शराब लेकर बिहार लौट रहे इन दोनों युवकों को तेज रफ्तार के कहर का शिकार बनना पड़ा. युवक जिस बाइक से आ रहे थे वो रास्ते में एक पेड़ से टकरा गयी और दोनों की मौत हो गयी. बाइक के परखच्चे उड़ गए. मीडिया रिपोर्ट में किए जा रहे दावे के अनुसार, मृतकों के पास से शराब की बोतलें बरामद की गयी है.
पेड़ से टकराई मोटरसाइकिल सवार
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फुलवरिया थाने के सहायक श्रीपुर ओपी क्षेत्र में शनिवार अहले सुबह यह दर्दनाक हादसा हुआ है. मोटरसाइकिल सवार दो युवक उत्तर प्रदेश से आ रहे थे. राजपुर गांव के समीप इनकी बाइक अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए जबकि बाइक पर सवार दोनों युवकों की मौत मौके पर ही हो गयी.
यूपी से शराब लेकर लौटने के दौरान हादसा
सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से शराब लेकर लौटने की बात भी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि युवकों के पास से शराब की बोतल भी बरामद की गयी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, घटना में जान गंवाने वाले दोनों मृतकों की पहचान श्रीपुर ओपी क्षेत्र के रकबा खाप निवासी बलिस्टर सहनी के बेटे पुनीत सहनी और गिदहा मलाही टोला के रहने वाले इनर सहनी के पुत्र उपेंद्र सहनी के रूप में की गयी है. दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. परिजनों में कोहराम मचा है.