25.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

गोपालगंज में जमीन का सीना फाड़ कर प्रकट हुई हजारों वर्ष पुरानी प्रतिमा ! दर्शन-पूजन के लिए उमड़ी लोगों की भीड़

गोपालगंज में जमीन के 15 फीट नीचे से भगवान विष्णु की एक अति प्राचीन प्रतिमा बरामद हुई है. प्रतिमा मिलने की सूचना इलाके में जंगल में लगी आग की तरह फैल गयी. जिसके बाद मौके पर दर्शन-पूजन के लिए लोगों की भारी भीड़ जुट गयी.

Bihar news: गोपालगंज में रेलवे लाइन के किनारे से मिट्टी खुदाई के दौरान जमीन के 15 फीट नीचे से भगवान विष्णु की अति प्राचीन प्रतिमा मिली है. यह मूर्ति अष्टधातु की बतायी जा रही है. भगवान विष्णु की यह प्रतिमा बरौली थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में मिली है. मूर्ति मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गयी. लोग भगवान के जय-जयकार करने लगे.

पुलिस ने प्रतिमा को कब्जे में लिया

इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद मौक पर पहुंची पुलिस ने प्रतिमा को अपने कब्जे में ले लिया है. प्रतिमा को जांच के लिए पुरातत्व विभाग के पास भेजा गया है. पुलिस ने बताया कि मोहनपुर गांव में रेलवे लाइन के किनारे जेसीबी से मिट्टी की खुदाई की जा रही थी. इसी दौरान लगभग जमीन के 15 फीट नीचे से भगवान विष्णु की प्रतिमा मिली है.

चार फीट की है प्रतिमा

गांव में भगवान विष्णु की प्रतिमा मिलने की सूचना मिलने के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गयी. लोग प्रतिमा की पूजा-अर्चना और जय-जयकार करने लगे. ग्रामीणों ने अष्टधातु की प्रतिमा होने का दावा किया है. प्रतिमा लगभग चार फीट की है. जो काले रंग में है. प्रतिमा खंडित है. प्रतिमा में भगवान विष्णु के चार हाथ हैं. जिनमें से दाहिने हाथ का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त है.

‘मूर्ति करीब दो हजार वर्ष पुरानी’

मामले के बारे में पुलिस ने बताया कि मोहनपुर के बलूआड़ा में चरवाहों को यह प्रतिमा मिली थी. देखने में यह मूर्ति काफी कीमती और अष्टधातु की लग रही है. स्थानीय जानकारों ने बताया कि देखने से प्रतिमा लगभग दो हजार वर्ष पुरानी लग रही है. इसकी कीमत करोड़ों रुपये में हो सकती है. पुलिस ने बताया कि प्रतिमा की जांच के लिए पुरातत्व विभाग के पास भेजा गया है. जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें