28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

लॉकडाउन : डीआइजी ने कहा, कानून तोड़ने वालों पर सख्ती से करें कार्रवाई, दर्ज करें प्राथमिकी

लॉकडाउन : डीआइजी ने कहा, कानून तोड़ने वालों पर सख्ती से करें कार्रवाई, दर्ज करें प्राथमिकी लीड दो हेडिंग: शहर के साथ गांवों में पुलिस ने बढ़ायी निगरानी, चौराहों पर मिलती रही सजा- ग्रामीण इलाके में भी घुमते रहे प्रशासन के अधिकारी व पुलिस के जवान- बेवजह घुमने वालों से जरूरतमंद लोगों पर भी हो […]

लॉकडाउन : डीआइजी ने कहा, कानून तोड़ने वालों पर सख्ती से करें कार्रवाई, दर्ज करें प्राथमिकी लीड दो हेडिंग: शहर के साथ गांवों में पुलिस ने बढ़ायी निगरानी, चौराहों पर मिलती रही सजा- ग्रामीण इलाके में भी घुमते रहे प्रशासन के अधिकारी व पुलिस के जवान- बेवजह घुमने वालों से जरूरतमंद लोगों पर भी हो रही पुलिस की कार्रवाईफोटो नं 26 हजियापुर चौक पर बेवजह घुमने निकले युवक को सजा देती महिला पुलिस अधिकारीफोटो नं 27 सर्वाधिक जाम रहने वाले मौनिया चौक पर सोमवार की शाम पसरा सन्नाटाफोटो नं 28 सोमवार की दोपहर पं दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम में खेलने के लिए जुटे युवाफोटो नं 29- सोमवार की शाम में हाइवे पर दिखा एक-दो वाहनों की आवाजाहीफोटो नं 30 जंगलिया चौक पर बाइक सवार को समझाते पुलिस के जवानसंवाददाता, गोपालगंज लॉकडाउन में अभी आठ दिन बाकी है. पुलिस की कार्यो की समीक्षा करने पहुंचे सारण रेंज के डीआइजी विजय कुमार ने पुलिस अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी स्थिति में लॉकडाउन तोड़ने वाले बख्शे नहीं जायेंगे. जो कानून तोड़ेंगे उनको सबक सिखाया जाये. जरूरत पड़े तो आपदा एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाये. डीआइजी ने अधिकारियों को सख्ती से लॉकडाउन का पालन कराने का निर्देश दिया. डीआइजी के निर्देश के बाद पुलिस और सख्ती से कानून का पालन कराने में जुट गये. सोमवार को महाजाम की संकट झेलने वाले शहर के प्रमुख सड़कों से लेकर गलियों में भी सन्नाटा दिखा. कर्फ्यू जैसा माहौल गांवों में भी बना रहा. शहर से लेकर ग्रामीण इलाके के सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा. शहर के जंगालिया चौक, मौनिया चौक, डाकघर चौक, बंजारी, जादोपुर, हजियापुर, आंबेडकर चौक, अरार मोड़ पर पुलिस बल मजिस्ट्रेट के साथ बेवजह निकलने वालों को कानून का भाषा समझाते रहे. कई लोगों को कान पकड़कर उठक-बैठक करना पड़ा तो कई जगह मुर्गा बनना पड़ा. चौराहों पर तो पुलिस ने डंडा से समझाकर घर लौटाया. पुलिस की टीम ग्रामीण इलाके के सभी प्रमुख बाजार व प्रखंड मुख्यालयों पर भी बेवजह निकलने वालों को पुलिस का डंडा खाकर घर लौटना पड़ा. लॉकडाउन ध्वस्त करने वालों पर निगरानी शुरू प्रशासन के लाख समझाने, अपील करने के बाद भी मोहल्लों से लेकर ग्रामीण इलाके में लोग लॉकडाउन का खुलेआम उलंघन कर रहे. इसे गंभीरता से लेकर डीआइजी ने ऐसे लोगों पर निगरानी करने का आदेश दिया. डीआइजी ने लोगों से अपील किया कि वे लॉकडाउन का पालन कर समाज, अपने परिवार व खुद का रक्षा करे. जो घर से बाहर निकलेंगे उन पर कार्रवाई तय है.कहीं खेल रहे युवा तो कही बाइक से माहौल पता करने निकल रहे प्रशासन के लाख सख्ती के बाद भी पं दीनदयाल स्टेडियम में युवा सोमवार की दोपहर खेलते नजर आये तो शहर के गली मोहल्लों में लॉकडाउन का मखौल उड़ाने से लोग परहेज नहीं कर रहे. लॉकडाउन को मानने को तैयार नहीं है. मौका मिलते ही बाइक, साइकिल व पैदल शहर में मटरगस्ती करने निकल जा रहे.

शहर से लेकर ग्रामीण इलाके के सड़कों पर पूरी तरह सन्नाटा पसरा रहा. शहर के जंगालिया चौक, मौनिया चौक, डाकघर चौक, बंजारी, जादोपुर, हजियापुर, आंबेडकर चौक, अरार मोड़ पर पुलिस बल मजिस्ट्रेट के साथ बेवजह निकलने वालों को कानून का भाषा समझाते रहे. कई लोगों को कान पकड़कर उठक-बैठक करना पड़ा तो कई जगह मुर्गा बनना पड़ा. चौराहों पर तो पुलिस ने डंडा से समझाकर घर लौटाया. पुलिस की टीम ग्रामीण इलाके के सभी प्रमुख बाजार व प्रखंड मुख्यालयों पर भी बेवजह निकलने वालों को पुलिस का डंडा खाकर घर लौटना पड़ा. लॉकडाउन ध्वस्त करने वालों पर निगरानी शुरू प्रशासन के लाख समझाने, अपील करने के बाद भी मोहल्लों से लेकर ग्रामीण इलाके में लोग लॉकडाउन का खुलेआम उलंघन कर रहे.

इसे गंभीरता से लेकर डीआइजी ने ऐसे लोगों पर निगरानी करने का आदेश दिया. डीआइजी ने लोगों से अपील किया कि वे लॉकडाउन का पालन कर समाज, अपने परिवार व खुद का रक्षा करे. जो घर से बाहर निकलेंगे उन पर कार्रवाई तय है.कहीं खेल रहे युवा तो कही बाइक से माहौल पता करने निकल रहे प्रशासन के लाख सख्ती के बाद भी पं दीनदयाल स्टेडियम में युवा सोमवार की दोपहर खेलते नजर आये तो शहर के गली मोहल्लों में लॉकडाउन का मखौल उड़ाने से लोग परहेज नहीं कर रहे. लॉकडाउन को मानने को तैयार नहीं है. मौका मिलते ही बाइक, साइकिल व पैदल शहर में मटरगस्ती करने निकल जा रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें