32.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

दोस्तों ने ही रुपये की लालच में बिट्टू को मार डाला

नगर थाने के मुकेरी टोला में हुए छात्र बिट्टू कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने 36 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए तीन को गिरफ्तार कर लिया है.

गोपालगंज : नगर थाने के मुकेरी टोला में हुए छात्र बिट्टू कुमार की हत्या के मामले में पुलिस ने 36 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए तीन को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार लोगों के पास से हत्या में इस्तेमाल किये गये तीन चाकू, तीन मोबाइल और लूटे गये 20 हजार रुपये बरामद किये गये हैं. एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि तीनों मृतक के करीबी दोस्त थे. महज 20 हजार रुपये की लालच में फोन करके घर से बुलाकर हत्या कर दी.

एसपी ने कहा कि आरोपितों को पता था कि मृतक के पास हमेशा 20 से 25 हजार रुपये रहता है. इसलिए 26 मई को ही तीनों अपराधियों ने हत्या करने की योजना बना ली थी. 27 मई को थावे मंदिर परिसर के पास से सात सौ रुपये में तीन चाकू खरीद ली और 28 मई की शाम मोबाइल देने के बहाने मुकेरी टोला के पास नवनिर्मित पुल पर बुलाकर हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि तीनों ने जघन्य तरीके से हत्या की. चाकू शरीर के कई हिस्सों में मारने के बाद मछली मारनेवाले जाल में लपेटकर पानी में फेंक दिया था.

पुलिस से बचने के लिए मृतक के शरीर के ऊपर पुल के पास निर्माण कार्य के लिए रखे गये पत्थर को फेंक दिया था और चाकू को पास की खेत में मिट्टी में दबा दिया था. तीनों ने हत्या में संलिप्त होने की बात स्वीकार की है. पूछताछ करने के बाद पुलिस ने तीनों को जेल भेज दिया. मोबाइल खरीद बिक्री का काम करते थे आरोपित एसपी ने कहा कि मुकेरी टोला के ही मृतक के दोस्त विजय प्रसाद के पुत्र बिट्टू कुमार, रामविनोद प्रसाद के पुत्र रोहित कुमार तथा सुनील कुमार के पुत्र राजू कुमार मोबाइल खरीद-बिक्री का काम करते थे.

मृतक बिट्टू कुमार ने भी उससे 20 हजार रुपये की रेंज में एक मोबाइल खरीदने के लिए कहा था. वारदात के दिन आरोपितों ने मोबाइल खरीद लिये जाने और उसे घर से आकर ले जाने के लिए बुलाया था. क्या है पूरा मामला सीवान के बड़हरिया थाने के करबला टोला निवासी परशुराम साह का 16 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार पढ़ाई करने के लिए अपने नाना मदन साह के घर नगर थाने के मुकेरी टोला में रहता था. मदन साह थावे में टायर-ट्यूब के कारोबारी हैं. यहां दुकान पर भी बिट्टू अपने नाना का हाथ बंटाता था.

28 मई को अगवा कर उसकी हत्या कर दी गयी. पुलिस ने 29 मई को शव बरामद करने के बाद अज्ञात के विरुद्ध नाना के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की थी. जांच के बाद तीनों आरोपितों की गिरफ्तारी हुई. दुकानदार ने कैसे बेंच दी जान लेनेवाली चाकू थावे मंदिर के पास स्थित दुकान से तीनों युवकों ने सात सौ रुपये में चाकू खरीदी थी. वारदात के एक दिन पहले चाकू खरीदने के बाद पूरी प्लान बना ली. उधर, पुलिस इस बात से चिंतित है कि दुकानदार ने एक साथ तीन चाकू कैसे युवकों के हाथों बेंच दी. दुकानदार से भी पुलिस ने पूछताछ कर जांच पड़ताल करने की बात कही है.

पुलिस को मिलेगा सम्मान, टीम होगी पुरस्कृत एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि 36 घंटे के अंदर पुलिस ने चर्चित हत्याकांड का खुलासा किया. पुलिस टीम बधाई के पात्र है. टीम में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. पुलिस टीम में सदर एसडीपीओ नरेश पासवान, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक दीपक कुमार, नगर इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार, पुलिस अधिकारी मुनिलाल सिंह शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें