36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

कोरोना इफेक्ट : शादी के कार्ड पर छप रहा जागरूकता संदेश, ”दो गज की दूरी और मास्क जरूरी”

बीते कुछ महीनों से कोरोना महामारी के खिलाफ पूरी दुनिया जंग लड़ रही है. भारत में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इस कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित होने के साथ ही कोरोना वायरस के कारण शादियों का रंग भी फीका पड़ चुका है. शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार दूल्हा और दुल्हन के साथ ही परिजनों को कई बातों को ध्यान रखना पड़ रहा है. इसी कड़ी में शादी के निमंत्रण कार्ड पर कोरोना से रोकथाम के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए लोग शादी कार्ड पर जागरूकता संदेश भी प्रिंट करा रहे हैं. इसके तहत शादी के कार्ड में कोरोना वायरस से बचने के सभी सावधानियां को लिखवाया जा रहा है.

गोपालगंज : बीते कुछ महीनों से कोरोना महामारी के खिलाफ पूरी दुनिया जंग लड़ रही है. भारत में भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. इस कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित होने के साथ ही कोरोना वायरस के कारण शादियों का रंग भी फीका पड़ चुका है. शादी के बंधन में बंधने के लिए तैयार दूल्हा और दुल्हन के साथ ही परिजनों को कई बातों को ध्यान रखना पड़ रहा है. इसी कड़ी में शादी के निमंत्रण कार्ड पर कोरोना से रोकथाम के लिए सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए लोग शादी कार्ड पर जागरूकता संदेश भी प्रिंट करा रहे हैं. इसके तहत शादी के कार्ड में कोरोना वायरस से बचने के सभी सावधानियां को लिखवाया जा रहा है.

Undefined
कोरोना इफेक्ट : शादी के कार्ड पर छप रहा जागरूकता संदेश, ''दो गज की दूरी और मास्क जरूरी'' 3

कुछ ऐसे ही मामले बिहार के गोपालगंज जिले से मिल रहे हैं, जो चर्चा का विषय बना हुआ है. जिले के कुचायकोट प्रखंड के नवका सेमरा निवासी काशीनाथ गोंड की पुत्री की शादी आगामी 30 जून को है. रविवार को शादी कार्ड छपवाने के लिए सेमरा बाजार के एक प्रिंटिंग प्रेस की दुकान में गये. वहां दुकान के संचालक से उन्होंने कार्ड पर शादी के सभी कार्यक्रम की सूचना के साथ कोरोना से बचाव के लिए संदेश मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग की बात भी जरूर छापने को कहा. इसके बाद शादी के कार्ड पर छपनेवाले संदेश के लिए एक लाइन तय किया गया, ”दो गज की दूरी और मास्क जरूरी” और इसी संदेश को कार्ड पर प्रिंट कराया गया.

Undefined
कोरोना इफेक्ट : शादी के कार्ड पर छप रहा जागरूकता संदेश, ''दो गज की दूरी और मास्क जरूरी'' 4

साथ ही वैवाहिक कार्यक्रम के सूचनाओं के नीचे यह भी छापा गया कि सभी वैवाहिक कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग के पालन के साथ संपन्न होगा. वहीं, अगले दिन तुलाछापर निवासी राशिद आलम भी अपनी बेटी की शादी के लिए कार्ड छपवाने पहुंचे. उनकी नजर जब उस कार्ड पर पड़ी और वह बोले कि हमारे कार्ड पर भी यह संदेश होना चाहिए. उसके बाद से क्षेत्र में शादी कार्ड पर कोरोना जागरूकता संदेश की छपाई प्रचलन में आ गयी.

Also Read: बिहार विधान परिषद की रिक्त सीटों को मॉनसून सत्र से पूर्व भरने की तैयारी : ECI ने की नौ रिक्त सीटों का चुनाव छह जुलाई को कराने की घोषणा

अब अधिकतर शादी कार्ड पर यह जागरूकता संदेश छप रहे हैं. साथ ही संदेश के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. गौर हो कि शादी-विवाह समेत पारिवारिक आयोजनों में बगैर मास्क के अब कोई भी बाहरी शामिल नहीं हो रहा है. कुछ लोग गमछे को अपना हथियार बना चुके हैं. शादी विवाह में दूरी बनाकर गमछा से मूंह को ढंके हुए मिल रहे हैं. शादी में लोगों के साथ-साथ दूल्हा-दुल्हन भी मास्क पहन कर शादी की रस्म अदायगी कर रहे हैं. (इनपुट : गोपालगंज से श्रवण कुमार)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें