29.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

चार करोड़ 29 लाख डीजल अनुदान की स्वीकृति

गोपालगंज : सुखाड़ की स्थिति से जूझ रहे किसानों के लिए खुशखबरी है. सरकार ने निजी पंपसेटों से सिंचाई करनेवाले किसानों के लिए डीजल अनुदान की स्वीकृति दे दी है. सरकार ने जिले के किसानों के लिए कुल 4 करोड़ 29 लाख 53 हजार रुपये डीजल अनुदान के लिए स्वीकृत किया है. इसमें सामान्य वर्ग […]

गोपालगंज : सुखाड़ की स्थिति से जूझ रहे किसानों के लिए खुशखबरी है. सरकार ने निजी पंपसेटों से सिंचाई करनेवाले किसानों के लिए डीजल अनुदान की स्वीकृति दे दी है. सरकार ने जिले के किसानों के लिए कुल 4 करोड़ 29 लाख 53 हजार रुपये डीजल अनुदान के लिए स्वीकृत किया है. इसमें सामान्य वर्ग के किसानों के बीच 3 करोड़ 56 लाख 51 हजार रुपये, एससी वर्ग के किसानों के बीच 68 लाख 72 हजार रुपये और एसटी वर्ग के किसानों के बीच 4 लाख 30 हजार रुपये डीजल अनुदान के रूप में बांटने का निर्देश दिया गया है.

इधर, जिला प्रशासन ने सरकार से स्वीकृत राशि को प्रखंडवार आवंटित कर दिया है. डीजल अनुदान राशि सभी प्रखंडों के बीडीओ को दी गयी है. पंचायतों में तैनात किसान सलाहकार और पंचायत सचिव के पास किसान आवेदन जमा करेंगे. प्रतिनियुक्त कर्मी आवेदनों का सत्यापन करेंगे और इसके बाद बीडीओ आवेदन से संबंधित किसान के खाते में राशि भेजेंगे. सरकार ने निर्देश दिया है कि किसी भी स्थिति में एससी और एसटी के लिए प्राप्त आवंटन का व्यय सामान्य जाति और एक-दूसरे में नहीं किया जायेगा. अनुदान का लाभ सभी किसानों को मिलेगा. नगर क्षेत्र के किसान भी इसका लाभ पा सकेंगे.

30 रुपये प्रति लीटर की दर से मिलेगा अनुदान : जिले के किसानों को खरीफ फसलों के लिए 30 अक्तूबर तक पटवन के लिए व्यय किये गये डीजल पर ही अनुदान मिलेगा. एक एकड़ में एक सिंचाई के लिए 10 लीटर डीजल खपत के अनुमान के अनुसार 30 रुपए प्रति लीटर डीजल पर 300 रुपये प्रति एकड़ प्रति सिंचाई की दर से अनुदान का भुगतान होगा. एक किसान को एक ही खेत के लिए अधिकतम तीन सिंचाई के लिए 900 रुपये प्रति एकड़ की दर से अनुदान का भुगतान किया जायेगा. धान के लिए तीन सिंचाई, धान बिचड़ा के लिए दो सिंचाई और मक्का एवं अन्य खरीफ फसलों के लिए तीन सिंचाई के लिए डीजल अनुदान दिया जायेगा.
प्रखंडवार आवंटित डीजल अनुदान राशि
प्रखंड सामान्य वर्ग एससी एसटी
बैकुंठपुर 3028500 583800 36500
सिधवलिया 1555000 299700 18800
बरौली 3066000 591000 37000
मांझा 2944000 567500 35500
गोपालगंज 2713000 523000 32700
थावे 1314500 253400 15900
कुचायकोट 3663000 706000 44200
हथुआ 3086500 594900 37200
उचकागांव 2994500 577200 36100
फुलवरिया 1477500 284700 17800
भोरे 2873500 553900 34700
कटेया 2850500 549500 34800
पंचदेवरी 1401000 270000 16400
विजयीपुर 2683500 517400 32400
किसान जमा करें आवेदन
सरकार ने वित्तीय वर्ष 2017-18 में सिंचाई के लिए डीजल अनुदान की राशि स्वीकृत कर दी है. किसान सलाहकारों व पंचायत सचिवों के पास किसान डीजल अनुदान प्राप्त करने के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं.
सुरेश प्रसाद, डीएओ, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें