गोपालपुर पुलिस का रिश्वत लेते वीडियो सोशल साइट पर वायरल

गोपालपुर पुलिस का एक बाइक सवार से अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में गोपालपुर थाने के सरकारी गाड़ी पर सवार एक पुलिसकर्मी और चालक द्वारा एक महिला को पीछे बैठा कर आ रहे बाइक सवार से रुपये की अवैध वसूली की जा रही है.

By Prabhat Khabar | May 24, 2020 10:49 PM

कुचायकोट : गोपालपुर पुलिस का एक बाइक सवार से अवैध वसूली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में गोपालपुर थाने के सरकारी गाड़ी पर सवार एक पुलिसकर्मी और चालक द्वारा एक महिला को पीछे बैठा कर आ रहे बाइक सवार से रुपये की अवैध वसूली की जा रही है. 34 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में एक बाइक चालक अपने पीछे एक महिला को बिठाये हुए पुलिस गाड़ी के पास खड़ा है. जेब से पैसे निकालकर पुलिसकर्मी को देता है. पुलिसकर्मी यह कहते हुए पैसा लौटा देता है कि राशि कम है.

इस दौरान वाहन का ड्राइवर बाइक के चालक को समझाता है कि चालान कटेगा तो कम- से- कम एक हजार रुपया लगेगा. इस बीच गाड़ी के पास खड़ा पुलिसकर्मी बाइक पर सवार महिला और बाइक चालक को डंडा घुमाते हुए धमकाते दिखाई देता है. बाद में बाइक चालक पैसे निकालकर पुलिसकर्मी को देता है और पुलिसकर्मी इसे वाहन के ड्राइवर को दे देता है.

पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि वायरल वीडियो मेरे पास आया है. उसकी जांच एसडीपीओ सदर से करायी गयी. जांच में पाया गया कि एक छात्र की बाइक पकड़ी गयी. उसका चालन कटने लाग तो छात्र था तो उसे पांच सौ रुपये लेकर चालान काटा गया. उसी का वीडियो बनाकर पुलिस को बदनाम किया जा रहा. लोग पुलिस का मनोबल गिराने का काम कर रहे. जांच में पूरी तरह गलत पाया गया है.

Next Article

Exit mobile version