बूथों पर पहुंचीं पोलिंग पार्टियां, सुबह सात बजे से होगी वोटिंग

लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को मतदान होना है. शुक्रवार की शाम सभी बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गयीं. पोलिंग पार्टियों के साथ ही बूथों पर सुरक्षा बलों के जवानों ने भी पहुंचकर अपनी जिम्मेदारियां भी संभाल ली.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 10:03 PM

गोपालगंज. लोकसभा चुनाव को लेकर शनिवार को मतदान होना है. शुक्रवार की शाम सभी बूथों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गयीं. पोलिंग पार्टियों के साथ ही बूथों पर सुरक्षा बलों के जवानों ने भी पहुंचकर अपनी जिम्मेदारियां भी संभाल ली. जिला निर्वाचन पदाधिकारी मो. मकसूद आलम ने बताया कि गोपालगंज लोकसभा सीट के छह विस क्षेत्रों के 1284 भवनों में 2006 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर शाम छह बजे तक चलेगा. मतदान हर हाल में स्वच्छ, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से कराया जायेगा. बूथों पर पहुंचने के साथ ही पोलिंग पार्टियों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. पीठासीन पदाधिकारी अपनी टीम के साथ मतदान की तैयारी में लग गये हैं ताकि सुबह में निर्धारित समय से मतदान कार्य शुरू कराया जा सके. आयोग के द्वारा सभी मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है ताकि वोटरों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होने पाये. सभी बूथों पर स्वच्छ पेयजल, बिजली, शौचालय, रैंप व शेड की व्यवस्था की गयी है. इतना ही नहीं सभी बूथों पर दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर की भी व्यवस्था की गयी है. हीटवेब को देखते हुए आयोग के द्वारा सभी बूथों पर मेडिकल किट मुहैया करायी गयी है. इसमें ओआरएस के घोल से लेकर अन्य जीवन रक्षक दवा भी उपलब्ध होगी. वहीं मतदान के दौरान किसी भी वोटर को किसी प्रकार की परेशानी है, तो वे वोटरों हेल्पलाइन से निःशुल्क सहयोग ले सकेंगे. सहयोग को लेकर 06156- 1950 पर कॉल करना होगा. मतदान दिवस पर बूथों के एक सौ मीटर के दायरे में किसी भी पार्टी का चुनावी कैंप नहीं रहेगा. अगर किसी पार्टी या प्रत्याशी के द्वारा कैंप खोला जाता है, तो आयोग के प्रावधान के अनुरूप कार्रवाई की जायेगी. मतदान केंद्रों पर वोटरों को मोबाइल के साथ प्रवेश करने पर पाबंदी रहेगी. अगर कोई वोटर मोबाइल के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचता है, तो उसे बिना वोट किये ही वापस लौटना पड़ सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version