केंद्र में इंडिया की सरकार बनी, तो एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी मिलेगी : तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को वीआइपी प्रत्याशी प्रेमनाथ चंचल पासवान के लिए चुनावी जनसभा की. जादोपुर हाइस्कूल मैदान में आयोजित जनसभा में तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा.

By Prabhat Khabar Print | May 22, 2024 4:38 PM

गोपालगंज. नेता प्रतिपक्ष व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को वीआइपी प्रत्याशी प्रेमनाथ चंचल पासवान के लिए चुनावी जनसभा की. जादोपुर हाइस्कूल मैदान में आयोजित जनसभा में तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्हाेंने कहा कि पिछली बार 2014 में चुनाव प्रचार करने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आये थे, तब बंद चीनी मिल को चालू करने का वादा किया था. अब तक एक भी चीनी मिल चालू नहीं हुई वहीं सासामुसा चीनी भी बंद हो गयी. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में 10 से 11 बार प्रधानमंत्री जी आ चुके हैं. बिहार में एनडीए के 39 सांसद हैं, जिन्होंने पिछले पांच साल में कोई काम नहीं किया है. इसलिए बार-बार उन सांसदों को विजयी बनाने के लिए प्रधानमंत्री आ रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र में हमारी सरकार बनी, तो फटाफट एक करोड़ बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी दी जायेगी. अग्निवीर योजना को समाप्त किया जायेगा. रसोई गैस सिलिंडर पांच सौ रुपये में मिलेगा. महिलाओं के खाते में हर महीने 8 हजार 300 रुपये खटाखट-खटाखट मिलेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष दिलीप कुमार सिंह ने की. तेजस्वी यादव ने जेडीयू सांसद व एनडीए प्रत्याशी डॉ आलोक कुमार सुमन पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सांसद ने कोई काम नहीं किया. हमारी 17 महीने की सरकार बनी, तो थावे में मेडिकल कॉलेज पास कराया और सदर अस्पताल में बिल्डिंग दी. ट्रॉमा सेंटर को चालू कराया, लेकिन यहां के सांसद ने गोपालगंज वासियों के लिए कोई काम नहीं किया है. तेजस्वी ने कहा कि आज हर लोग महंगाई से परेशान हैं. केंद्र में सरकार बनी तो पांच किलो की जगह 10 किलो अनाज दिया जायेगा. इतना ही नहीं, 200 यूनिट बिजली प्रत्येक परिवार को मुफ्त में दी जायेगी. तेजस्वी ने केंद्र सरकार पर बरसते हुए कहा कि आज सरकारी नौकरी करने वालों की पेंशन खत्म कर दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version