विधानसभा वार काउंटरों पर इवीएम को कराया गया जमा

गोपालगंज में कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को मतदान कराया गया. जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्राें की सभी इवीएम थावे स्थित डायट परिसर में बने स्ट्रांग रूम में सुरक्षित जमा करा ली गयी हैं.

By Prabhat Khabar Print | May 25, 2024 9:40 PM

गोपालगंज. गोपालगंज में कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को मतदान कराया गया. जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्राें की सभी इवीएम थावे स्थित डायट परिसर में बने स्ट्रांग रूम में सुरक्षित जमा करा ली गयी हैं. इवीएम को वज्रगृह में कड़े पहरे में रखा गया है. यहां सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम मोहम्मद मकसूद आलम की देखरेख में इवीएम जमा करायी गयी. इवीएम जमा करने के लिए डायट प्रशिक्षण केंद्र परिसर में विधानसभा वार काउंटर बनाये गये थे. रिसीविंग टेबल के समक्ष कतारबद्ध होकर कर्मियों ने चुनाव सामग्रियों को रिसीव कराया. इवीएम जमा करने के लिए सबसे अधिक काउंटर कुचायकोट, हथुआ विधानसभा के बनाये गये थे. हर काउंटर तीन-तीन कर्मियों की ड्यूटी लगायी गयी थी. इस मौके पर संबंधित विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित थे. इवीएम लेने के बाद सभी विधानसभा के लिए तय स्ट्रांग रूम में रखा गया. इवीएम जमा लेने में महिला कर्मचारियों को प्राथमिकता दी गयी और उनका इवीएम पहले जमा करायी गयी. वज्रगृह की कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं. सीआइएसएफ और बिहार सैप और जिला पुलिस को सुरक्षा में लगाया गया है. सीसीटीवी से भी सभी वज्रगृह पर नजर रखी जायेगी. स्ट्रांग रूम पर नजर रखने के लिए राजनीतिक दलों के एजेंट के लिए भी एक कमरे की व्यवस्था की गयी है. यहां से वह स्ट्रांग रूम पर नजर रख सकते हैं. कमरे में सीसीटीवी भी निगरानी के लिए रहेगा. डीएम ने कहा कि सुरक्षा को लेकर किसी तरह की कोताही नहीं बरती जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version