बिगड़ी हालत, पहुंची मेडिकल टीम

जल सत्याग्रह. सत्याग्रहियों ने ठुकराया एसडीएम का आग्रह काम शुरू कराने के मांग पर अड़े रहे सत्याग्रही सासामुसा : गंडक की धारा मोड़ने तथा तटबंध का काम अविलंब शुरू करने की मांग लेकर जल सत्याग्रह कर रहे सत्याग्रहियों की हालत बिगड़ने लगी है. इधर, इनके हालात को देख कर मेडिकल टीम ने सत्याग्रह स्थल पर […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 19, 2017 4:28 AM

जल सत्याग्रह. सत्याग्रहियों ने ठुकराया एसडीएम का आग्रह

काम शुरू कराने के मांग पर अड़े रहे सत्याग्रही
सासामुसा : गंडक की धारा मोड़ने तथा तटबंध का काम अविलंब शुरू करने की मांग लेकर जल सत्याग्रह कर रहे सत्याग्रहियों की हालत बिगड़ने लगी है. इधर, इनके हालात को देख कर मेडिकल टीम ने सत्याग्रह स्थल पर पहुंच कर इनका मेडिकल चेकअप शुरू कर दिया है. सत्याग्रह के दूसरे दिन सत्याग्रही एसडीओ के आग्रह को ठुकराते हुए अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. गौरतलब है कि गंडक दियारा संघर्ष समिति के बैनर तले बाढ़पीड़ितों ने शुक्रवार को सिपाया स्थित गंडक नदी में पहुंच कर तटबंध का निर्माण कराने गंडक की धारा को पुराने पथ पर लाने की मांग करते हुए जल सत्याग्रह शुरू किया.
शनिवार को एसडीओ मृत्युंजय कुमार, गंडक विभाग के एसडीओ अनिरुद्ध प्रसाद, जेइ मनोज कुमार, विशंभरपुर के थानाध्यक्ष विकास कुमार ने सत्याग्रह स्थल पर पहुंच कर सत्याग्रहियों को 20-21 फरवरी से काम शुरू कराने का आश्वासन देते हुए सत्याग्रह खत्म करने का आग्रह किया, लेकिन वे नहीं माने. सत्याग्रहियों सहित बाढ़पीड़ितों का कहना था कि जब तक काम शुरू नहीं होगा तब तक सत्याग्रह खत्म नहीं होगा. इधर, जल सत्याग्रह कर रहे अनिल कुमार मांझी, राज बलम भगत, असगर अली, रोशन साह की हालत बिगड़ने लगी है. एसडीओ मृत्युंजय कुमार ने मेडिकल टीम बुला कर उनका चेकअप कराया. मौके पर मिथिलेश कुमार राय, कृष्णा यादव, अवधेश सिंह, अरुण सिंह, राजेश देहाती, अजय कुशवाहा, मुमताज अली, सचिन स्नेही, मुंग किशोर, नाजीर अली, दिनेश शर्मा, विजय, जगरनाथ सिंह, मुन्ना पड़ित, उमेश यादव, प्रदीप मांझी, रवि कुमार, राजेश छठु, सुमित, गुडु समेत एक हजार से अधिक बाढ़पीड़ित उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version