गोपालगंज : विजयीपुर थाने के पुरैना गांव के निवासी रानु मिश्र दो वर्ष पूर्व अपने गांव से छत्तीसगढ़ के कोरेबा जिले के बाल कोचर शहर में नौकरी करने गया तथा वहां कपड़ा के थोक विक्रेता राजाराम सोनवानी के यहां नौकरी करने लगा. इधर व्यवसायी के घर रहते-रहते राजू मिश्र एवं सोनवानी की पुत्री से प्रेम हो गया.
दोनों साथ जीने मरने की कसमें खाकर वहां से भाग गये तथा पटना स्थित हनुमान मंदिर में शादी रचायी व गांव में आकर रहने लगे. इधर आठ माह बाद लड़की के पिता राजाराम सोनवानी आये एवं अपनी पुत्री को परीक्षा दिलाने की बात कह कर अपने साथ लेकर चले गये.
वहां जाने के बाद उसकी शादी कहीं और करने की तैयारी करने लगे हैं. इधर पति राजू मिश्र पत्नी से मिलने गया तो उससे मिलने भी नहीं दिया जा रहा है. गोपालगंज मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में पत्नी को पाने के लिए गुहार लगायी है.