गोपालगंज. सर्दी की चपेट के बीच शनिवार को मौसम का मिजाज अचानक बदला. झमाझम बारिश से शहर की सड़कों की हालत बिगड़ गयी. मौसम की इस करवट से न सिर्फ ठंड बढ़ेगी, बल्कि एलिर्जक मरीजों की दिक्कतें भी बढ़ सकती है. बारिश के बाद सर्दी के तेवर दो-तीन दिनों तक तेज रहने की वजह से पारा रिकार्ड गोता लगा सकता है.बारिश से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है . बारिश के कारण शहर से लेकर गांव तक सन्नाटा पसर गया. शहर की सड़कों पर कीचड़ फैल गया . कई बाइक सवार इस कीचड़ में गिर कर घायल हो गये. सुबह 8 बजे से ही घना बादल छाये हुए था . 9.30 बजे से बूंदाबांदी शुरू हुई, जो शाम तीन बजे तक रही . तीन बजे एक बार सूरज बादलों को बेधने का प्रयास किया, लेकिन फिर पछिया हवा और बादल ने सूरज की किरणों को ढक दिया . ठंड के बीच बारिश ने लोगों को घरों में दुबकने पर विवश कर दिया . शाम पांच बजते ही शहर से लेकर गांव तक सब जगह सुना हो गया . इस बीच अनुमान है कि 19 जनवरी को अधिक सर्दी रहेगी, साथ ही तेज हवाएं चलेंगी. रफ्तार 20 किमी. प्रति घंटा रहेगी और दक्षिण से पश्चिम की ओर बहेगी. 10 से 17 जनवरी तक पिछले पांच सालों के रेकॉर्ड में 14 जनवरी 2013 को 3.2 एमएम और 15 जनवरी 2013 को 25.3 एमएम वर्षा हुई थी . इससे पहले वर्ष 2010 में 10 जनवरी को 0.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा था.
BREAKING NEWS
मौसम का मिजाज बदला
गोपालगंज. सर्दी की चपेट के बीच शनिवार को मौसम का मिजाज अचानक बदला. झमाझम बारिश से शहर की सड़कों की हालत बिगड़ गयी. मौसम की इस करवट से न सिर्फ ठंड बढ़ेगी, बल्कि एलिर्जक मरीजों की दिक्कतें भी बढ़ सकती है. बारिश के बाद सर्दी के तेवर दो-तीन दिनों तक तेज रहने की वजह से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement