गोपालगंज : नशे मे धुत एक व्यक्ति ने खुद को दारोगा बता कर घंटों सदर अस्पताल में उत्पात मचाया.इस कारण अफरा-तफरी मच गयी. वह जिधर जा रहा था लोगों को गाली देते हुए उन पर टूट पड़ता था. डेढ़ घंटे तक अस्पताल में मरीज और उनके अभिभावक खौफ में थे. फिर भी यहां तैनात सुरक्षाकर्मी तमाशबीन बने रहे . नगर थाने को भी अभिभावकों ने खबर की . नगर थाने की पुलिस भी मौके पर नहीं पहुंची.
नतीजा हुआ कि वह प्रसव वार्ड से लेकर महिला वार्ड तक गाली-गलौज कर हंगामा करने लगा . तभी एक अभिभावक ने हिम्मत का परिचय देते हुए उसे पकड़ लिया . पूछताछ की गयी तो वह मोतिहारी के मजूरहां गांव के रहनेवाला उमेश कुमार सिंह बीसीएस है, जो गोपालगंज में विभागीय काम से पहुंचा था .बता दें कि गत छह मई को सदर अस्पताल से एक बच्ची की चोरी कर ली गयी . आज तक इस मामले का खुलासा नहीं हुआ . तभी आज दूसरे दिन इस घटना को लेकर पुलिस और अस्पताल प्रशासन की लापरवाही की पोल खुल कर सामने आयी है.
हालांकि अभिभावकों ने उसे पकड़ कर मोतिहारी जानेवाली बस में बैठा दिया . अस्पताल अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने बताया कि सुरक्षा को लेकर पुलिस कप्तान को पत्र भेजा गया है. अस्पताल की सुरक्षा की और पुख्ता इंतजाम करने की जरूरत महसूस की जा रही है, क्यों कि यहां डॉक्टर भी खौफ में ड्यूटी कर रहे हैं .