मीरगंज : सोमवार की सुबह मीरगंज नगर के साहू जैन हाइ स्कूल में डीएम पहुंचे.विद्यालय को बंद देख कर नाराज डीएम कृष्ण मोहन ने उपस्थित शिक्षकों की जम कर खबर ली तथा अनुपस्थित शिक्षकों का नाम नोट करते हुए कड़ी कार्रवाई की बात कही.
इस मौके पर आधा दर्जन शिक्षक विद्यालय से गायब पाये गये, जिनमें प्रधानाध्यापक समेत मनीष शुक्ला जयप्रकाश नारायण वर्मा, हरिहर मिश्र आदि नाम शामिल है . स्कूल पहले बंद करने को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने सभी पर विभागीय कार्रवाई शुरू करने की बात कही. इसी दौरान डीएम की नजर साहू जैन विद्यालय के परिसर में स्थित मध्य विद्यालय पर पड़ी.
उन्होंने डीसीएलआर शैलेश कुमार यादव को मौके पर जांच के लिए भेजा. इसके बाद डीएम का काफिला हथुआ के तरफ रवाना हो गया. प्रधानाध्यापक श्री राम दुबे ने बताया कि मीरगंज नगर पंचायत में आयोजित प्रगणकों की बैठक को लेकर शिक्षक पहले रवाना हो गये थे.