मीरगंज : मीरगंज के हालात को देखते हुए रविवार की देर शाम लॉ एन ऑर्डर के एडीजी आलोक राज पहुंचे. सारण कमिश्नर प्रभात शंकर, डीआइजी अजीत राव और डीएम-एसपी के साथ एडीजी ने पूरी स्थिति की समीक्षा की. मीरगंज थाना परिसर में अधिकारियों ने घंटों मंथन करने के बाद कई निर्णय लिये गये. एडीजी ने दोनों समुदायों के लोगों से भी बातचीत की. दोनों पक्षों के लोगों से शांति बनाये रखने की अपील एडीजी ने की.
एडीजी ने मीरगंज में उपद्रव के दौरान हुई क्षति का भी जायजा लिया. अधिकारियों ने मीरगंज की स्थिति को पूरी तरह से नियंत्रण में होने बात बतायी. मीरगंज में शुक्रवार को हुए उपद्रव के बाद शनिवार को जिला प्रशासन ने धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगायी है. रविवार की दोपहर में तीन बजे से छह शाम छह बजे तक निषेधाज्ञा में ढील दी गयी. एडीजी ने पुलिस अधिकारियों के साथ भी अबतक की गयी कार्रवाई की समीक्षा की.
पुलिस ने मीरगंज कांड में 26 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने की बात बतायी. एडीजी और सारण कमिश्नर, डीआइजी के अलावा डीएम राहुल कुमार, एसपी रवि रंजन कुमार, एसडीपीओ मो इम्तियाज अहमद, एसडीपीओ मनोज कुमार समेत कई थानों के पुलिस अधिकारी मौजूद थे.