डीएम ने किया निरीक्षण, मरीजों का जाना हाल
Advertisement
नशामुक्ति केंद्र में बेडों की संख्या बढ़ कर हुई 20
डीएम ने किया निरीक्षण, मरीजों का जाना हाल गोपालगंज : नशामुक्ति केंद्र का उद्घाटन करने के बाद जिलाधिकारी राहुल कुमार ने मंगलवार को पहली बार निरीक्षण किया. उन्होंने नशामुक्ति केंद्र में भरती मरीजों से हाल-चाल पूछा. उन्होंने केंद्र में लगे सीसीटीवी के अलावा रजिस्टर की भी जांच की. उद्घाटन के समय नशामुक्ति केंद्र में 10 […]
गोपालगंज : नशामुक्ति केंद्र का उद्घाटन करने के बाद जिलाधिकारी राहुल कुमार ने मंगलवार को पहली बार निरीक्षण किया. उन्होंने नशामुक्ति केंद्र में भरती मरीजों से हाल-चाल पूछा. उन्होंने केंद्र में लगे सीसीटीवी के अलावा रजिस्टर की भी जांच की. उद्घाटन के समय नशामुक्ति केंद्र में 10 बिस्तर लगाये गये थे. डीएम के निर्देश पर 10 और बेड बढ़ा दिये गये हैं. एक साथ 20 मरीजों का इलाज आसानी से किया जा रहा है. इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा, एसीएमओ डॉ विंदेश्वर शर्मा, डीपीएम अरविंद कुमार, डॉ एसपी राय, डॉ इम्तेयाज अहमद, उपाधीक्षक पीसी प्रभात, मुकेश कुमार, अस्पताल मैनेजर खुशबू कुमारी, ब्रजेंद्र कुमार आदि अस्पताल कर्मी मौजूद थे.
पूर्ण शराबबंदी का स्वागत : गोपालगंज. अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा की बैठक रंजन कुमार गांधी की अध्यक्षता में संपन्न हुई. महासभा ने सदस्यता तथा जनगणना कार्य अगले माह तक पूरा करने का निर्णय लिया.
पंचायत चुनाव के बाद महासभा शिक्षा के समान अधिकार को लेकर आंदोलन शुरू करेगी. मुख्यमंत्री द्वारा पूर्ण शराबबंदी के ऐतिहासिक फैसले का स्वागत किया किया. इसकी जानकारी प्रदेश महासचिव विश्वकर्मा शर्मा ने दी. मौके पर श्यामजी शर्मा, कृष्णा शर्मा, प्रेमजी शर्मा, जवाहर शर्मा, उमेश शर्मा, दिनेश शर्मा, ठाकुर महेश प्रसाद, अधिवक्ता दिलीप कुमार, विश्वनाथ शर्मा,रामा प्रसाद शर्मा, मनीष कुमार शर्मा, विद्यावती शर्मा व निर्मला देवी आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement