बेकार नहीं जाती आजादी के दीवानों की कुर्बानी : मंगल शहीद मंगल पांडेय के 159वें बलिदान दिवस पर समारोह आयोजितसंवाददाता, पटनाभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि आजादी के दीवानों की कुर्बानी कभी बेकार नहीं जाती है. शहीद मंगल पांडेय ने जो संकल्प किया, वह बाद में चरितार्थ हुआ. उनकी शहादत से आज की युवा पीढ़ी को प्रेरणा और संकल्प लेना चाहिए. भाजपाध्यक्ष शुक्रवार को शहीद मंगल पांडेय सेवाश्रम की ओर से आयोजित अमर शहीद मंगल पांडेय के 159वें बलिदान दिवस पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे . अवर अभियंता भवन में आयोजित समारोह की अध्यक्षता समाजसेवी हरिद्वार पांडेय ने की. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने शहीद मंगल पांडेय की आदमकद प्रतिमा को बिहार में स्थापित करने की राज्य सरकार से मांग करते हुए उनकी पुण्य तिथि एवं जन्म दिवस पर अवकाश की घोषणा करने का केंद्र से अनुरोध किया. विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता डाॅ प्रेम कुमार ने कहा कि अमर शहीद के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए. आज देश में कुछ लोग देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. समारोह के विशिष्ट अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ जगन्नाथ मिश्र ने कहा कि समाज में शहीदों को जो सम्मान मिलना चाहिए वह मिल नहीं पा रहा है जो अत्यंत ही खेदजनक है. मुख्य अतिथि शहीद मंगल पांडेय के प्रपौत्र संतोष पांडेय ने कहा कि देश को गुलामी की जंजीर से मुक्त कराने में हजारों सेनानियों का योगदान रहा लेकिन हम स्मरण उन्हें ही कर पाते हैं जो याद आते हैं. उन्होंने कहा कि मनुष्य के जीवन में तीन प्रकार के ऋण होते हैं मातृ ऋण , पितृ ऋण और गुरू ऋण लेकिन सबसे महत्वपूर्ण होता है राष्ट्र ऋण. राष्ट्र सेवा का व्रत करने वालों को इस ऋण को सदैव स्मरण रखना चाहिए . सेवाश्रम के संस्थापक अध्यक्ष और भाजपा नेता शिवाकांत तिवारी ने कहा कि देश की बलिवेदी पर अपना जान न्योछावर करने वाले शहीदों का स्मरण किया जाना चाहिए. अध्यक्षीय भाषण में हरिद्वार पांडेय ने कहा कि देश को आजाद कराने वाले सेनानियों की स्मृति में किसी भी प्रकार के स्मारक का निर्माण उनके प्रति सच्ची श्रद्धाजंलि होगी. समारोह को बाल श्रम आयोग की अध्यक्षा निशा झा, सूरत से आए राजेन्द्र उपाध्याय सहित कई अन्य लोगों ने संबोधित किया. संचालन डाॅ मुकेश ओझा ने किया. इस मौके पर आनंद मिश्र, मनोज झा, आनंद पाठक, मनीष झा, विजय मिश्रा, धनंजय सिंह, मोहम्मद नूर आलम, युगल किशोर मिश्र, नवनीत दुबे, नवीन पाठक, अनिता सिंह, प्रियम्बदा केसरी, शशिकांत ओझा, महताब आलम, अनुर रहमान चांद, अनंत सिंह, अभिषेक मिश्र, ताज्जुदीन, डाॅ अंजनी कुमार, आशीष कुमार पांडेय आदि मौजूद थे.
बेकार नहीं जाती आजादी के दीवानों की कुर्बानी : मंगल
बेकार नहीं जाती आजादी के दीवानों की कुर्बानी : मंगल शहीद मंगल पांडेय के 159वें बलिदान दिवस पर समारोह आयोजितसंवाददाता, पटनाभाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने कहा है कि आजादी के दीवानों की कुर्बानी कभी बेकार नहीं जाती है. शहीद मंगल पांडेय ने जो संकल्प किया, वह बाद में चरितार्थ हुआ. उनकी शहादत से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement