थावे : बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे में शुक्रवार से आस्था का सैलाब उमड़ेगा. केंद्र थावे मंदिर लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र है. मां सिंहासनी के दर्शन के लिए यूपी और नेपाल से भी भक्त आते हैं. शुक्रवार से आठ दिनों की नवरात्र शुरू हो रही है. मंदिर की रंगाई का काम चल रहा है, जबकि मंदिर के मेला क्षेत्र में साफ-सफाई अब तक नहीं हुई है और न ही जंगल क्षेत्र को साफ किया गया है. पीएचइडी की तरफ से अस्थायी शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया है. पुराने 16 सीटों वाले अस्थायी शौचालय को दुरुस्त करने का काम चल रहा है, जबकि सात नये चापाकल लगाने थे, जो अब तक नहीं लगा है.
Advertisement
थावे में आज से उमड़ेगा आस्था का सैलाब
थावे : बिहार के प्रमुख शक्तिपीठ थावे में शुक्रवार से आस्था का सैलाब उमड़ेगा. केंद्र थावे मंदिर लाखों भक्तों की आस्था का केंद्र है. मां सिंहासनी के दर्शन के लिए यूपी और नेपाल से भी भक्त आते हैं. शुक्रवार से आठ दिनों की नवरात्र शुरू हो रही है. मंदिर की रंगाई का काम चल रहा […]
दंडाधिकारी तैनात : सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने चार अप्रैल को ही पुलिस बल और दंडाधिकारियों की तैनाती थावे मंदिर परिसर में कर दी है. अपराधी और शरारती तत्वों से निबटने के लिए मेला परिसर से लेकर मंदिर के मुख्य गेट तक पुलिस बल और दंडाधिकारी नजर रखेंगे. पल-पल की स्थिति की खैरियत रिपोर्ट सुबह आठ बजे तथा शाम पांच बजे एसडीओ को उपलब्ध करायेंगे.
मां सिंहासनी के दर्शन के लिए लाखों भक्तों की जुटेगी भीड़बनाया गया िनयंत्रण कक्ष
थावे मंदिर परिसर में नियंत्रण कक्ष काम करने लगा है. इसका प्रभारी थावे की बीडीओ मीनू कुमारी को बनाया गया है. दूरभाष नंबर 06156 276550 तथा 9431818552 पर किसी भी तरह की सूचना दी जायेगी. थावे के थानेदार के मो. 9431822477 तथा एसडीआे मृत्युंजय कुमार के मो. 9473191280 पर भी सूचना दी जा सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement